जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में टैक्स और राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान राजस्व वसूली में लापरवाही पर वह काफी नाराज दिखे और संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान स्टांप व रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, परिवहन निगम, विद्युत, मंडी, नगर निकाय, वन विभाग एवं राज्य कर के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में शत-प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर मंडी सचिव रसड़ा व बेल्थरा को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता, विद्युत से एक मुश्त समाधान अभियान के दौरान की गई राजस्व वसूली की जानकारी भी प्राप्त की।
डीएम बलिया ने नगर निकायों की समीक्षा के दौरान नगर पंचायत बैरिया में अपेक्षित राजस्व वसूली न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अधिकारी को राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को कैंप लगाकर और जी.एस.टी. पंजीयन कराने के साथ ही प्रवर्तन कार्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लंबित न रहने पाए। शिकायतकर्ता से अवश्य संपर्क किया जाय। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जिन योजनाओं/इंडिकेटर में “सी, डी या ई” ग्रेड प्राप्त हुआ है, उनसे संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं/इंडिकेटर में प्रगति लाते हुए रैंकिंग में सुधार लाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पोर्टल पर लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को एक वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वादों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री एवं आर.सी. वसूली में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सीमा स्तंभ लगाए जाने के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्ता एवं नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।