रसड़ा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता पर हमले का आरोप
🚨 रसड़ा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यालय पर शनिवार की रात में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश महासचिव एवं प्रबंधक शिवेन्द्र बहादुर सिंह के साथ गाजीपुर बाराचवर के पूर्व प्रमुख एवं उनके एक दर्जन साथियों द्वारा गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है। इस आरोप के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
🔍 रविवार की सुबह शिवेन्द्र बहादुर सिंह ने सुभासपा कार्यकर्ताओं संग कोतवाली पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह को शिकायती पत्र देकर पूर्व प्रमुख पर कार्यवाही एवं सुरक्षा की मांग की।
📝 शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया कि जमीन के विवाद में कौशल सिंह और उनके 10-15 साथियों ने तीन गाड़ियों से कार्यालय पहुंचकर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी।
👮 सूचना पर पहुंची पुलिस ने कौशल सिंह को गाड़ी सहित पकड़ लिया। तहरीर पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना से पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।
👥 इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रुद्र प्रताप सिंह, दिनेश राजभर, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
![]()

