Breaking News

चाकूबाजी में पांच युवक घायल, पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर शुरू की जांच

रसड़ा, बलिया

📰 रसड़ा क्षेत्र के नागपुर गांव में शनिवार की देर रात्री पुरानी रंजिश में हुई चाकूबाजी में पांच युवक घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया जिसमें दो युवकों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।

🗓️ राजकुमार राजभर के यहां बारात आई हुई थी। गांव के ही आदित्य सिंह अपने साथियों संग नाच देखने गया था। जिसमें पहले से घाट लगाए तीन युवक सहित अन्य युवक धारदार हथियार से आदित्य सिंह पर धावा बोल दिया। आस पास के साथी बचाने जाते तब युवकों ने परमजीत सिंह जीतु (18 वर्ष), हरि नारायण मिश्रा (21 वर्ष), विशाल कुमार गोंड (20 वर्ष), बैजनाथ सिंह उर्फ विराट सिंह (25 वर्ष) को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया।

🚑 जिसमें आदित्य सिंह एवं विशाल कुमार की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। एक वर्ष पूर्व शादी में ही गांव के गोलू राजभर पुत्र मेवालाल से इन युवकों का विवाद हो गया था। विराट की तहरीर पर पुलिस ने नागपुर निवासी गोलू राजभर एवं चितबड़ागांव निवासी बृजेश राजभर तथा आदर्श राजभर को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुट गई।

Loading

Back
Messenger