रसड़ा में चीनी मिल और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पदयात्रा🏃♂️
पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राम इकबाल सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को रसड़ा चीनी मिल को चालू करने तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली गई।
स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति🏥
जिला चिकित्सालय में कार्डियो सर्जन, न्यूरो सर्जन, न्यूरोलाजिस्ट, यूरो सर्जन की कमी है। रसड़ा सीएचसी में फिजिशियन, जनरल सर्जन, शिशुरोग विशेषज्ञ, आंख का चिकित्सक, रेडियोलाजिस्ट नहीं हैं जिससे मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है।
सेवाओं की समय सीमा⏰
रसड़ा सीएचसी पर अपरान्ह 2 बजे के बाद कोई चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट नहीं रहता है, जिससे लोगों को मऊ जाना पड़ता है।
प्रमुख उपस्थिति👥
पदयात्रा में गीताशरण सिंह, राधेश्याम यादव, गुड्डु सिंह, सबलू सिंह, मुन्ना पांडेय, मकरध्वज यादव, अभिषेक वर्मा, रामायण सिंह, प्रमोद सिंह आदि शामिल रहे।
![]()
