📰 बलिया के रसड़ा में 25 दिसंबर को बजरंग दल द्वारा शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। नगर के संत गणिनाथ मंदिर पर इस संबंध में तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित श्यामिल हुए बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक गुप्ता ने कहा कि बजरंग दल की स्थापना के समय ही उद्देश्य था कि प्रभु श्रीराम को पुनः उनके महल में स्थापित किया जाए। इसके लिए बजरंग दल ने प्राणों की आहुति भी दी।
🚩 अपने शौर्य को याद करते हुए बजरंग दल प्रत्येक वर्ष शौर्य यात्रा निकालता है जो इस वर्ष 25 दिसंबर को निकली जाएगी। यह भारतीय त्यौहारों के पुनरुत्थान का माध्यम बनेगा। इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक प्रतीक राय, सह संयोजक सोनू गुप्ता, जिला गौ रक्षा प्रमुख धर्मेंद्र यादव, नगर मंत्री रमेश चौरसिया, अंशु सोनी, नगर उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, राघवेन्द्र सोनी, अभिनंदन वर्मा, पषुराम गुप्ता, गणेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, विष्णु सोनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
![]()

