Breaking News

Mahashivratri पर इस विशाल शिवलिंग वाले मंदिर का करें दर्शन, जानें कहां पर स्थित है

इस 8 मार्च को देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। महाशविरात्रि के दिन शिव शक्ति का मिलन हुआ है इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ है। महाशिवरात्रि के पहले ही लोगों ने तैयारियां भी शुरु कर दी है। इस दिन लोग मंदिर में दर्शन जरुर करने जाते हैं, अगर आप भी कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है। आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आप हैरान हो जाएंगे।
कहां स्थित है यह शिवलिंग
विशाल शिवलिंग के नाम से जाना वाला यह मंदिर असम में स्थित है, इस मंदिर को महामृत्युंजय के नाम से जाना जाता है। इस तरह का आकार का यह शिवलिंग दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है। इसकी ऊंचाई 126 फुट की है। इसे काले पत्थरों से बनाया गया है। बता दें कि, यह मंदिर असम के नगांव में स्थित है। यह गुवाहाटी से लगभग 120 किमी दूर है। दरअसल, साल 2021 में इस मंदिर में छोटी सी दरार आ गई थी। 28 अप्रैल 2021 को असम में बड़ा भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई थी। मगर भूकंप से मंदिर का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
कैसे पहुंचे महामृत्युंजय मंदिर
महामृत्युंजय मंदिर नगांव टाउन से लगभग 12 किमी दूरी पर है। इसलिए यहां कोई भी नगांव शहर से टैक्सी किराए पर लेकर आ सकता है। यहां पर जाने के लिए शेयरिंग ऑटो भी चलते हैं।
– ट्रेन से जाने के लिए आप रंगापारा नॉर्थ जंक्शन तक ट्रेन ले सकते हैं। यहां से नगांव की दूरी 2 घंटे की है।
-स्लीपर कोच में टिकट आपको 500 से 700 रुपये में मिल जाएगी।
– वहीं 3AC कोच में टिकट का प्राइस 1500 से 2000 तक है।
– रंगापारा पहुंचने के बाद मंदिर के लिए कैब ले सकते हैं।
घूमने के लिए अन्य जगह
अगर आप महामृत्युंजय मंदिर के दर्शन करने के लिए असम जाने की सोच रहे हैं तो आप इन जगहों पर भी जा सकते हैं। यहां चंपावती कुंडा झरना, बोर्डोवा तोरण और सिलघाट घूम सकते हैं।

Loading

Back
Messenger