Breaking News

Maharashtra Hidden Places: महाराष्ट्र के सांगली शहर की खूबसूरती देख भूल जाएंगे सारी टेंशन, जन्नत से कम नहीं है ये जगह

सांगली महाराष्ट्र का एक बेहद खूबसूरत शहर है। यह हल्की और हल्की मार्केट के लिए भी पूरे भारत में फेमस है। इसके अलावा सांगली को महाराष्ट्र का सबसे उपजाऊ इलाका भी माना जाता है। खूबसूरती के मामले में भी यह शहर कम नहीं है। इस शहर के चारों ओर हरियाली ही हरियाली देखने को मिलती है।

ऐसे में कई पर्यटक महाराष्ट्र के सांगली में कुछ सुकून के पल बिताने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सांगली एक बेहतरीन जगह साबित हो सकती है। वहीं आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सांगली औऱ इसके आसपास स्थिति कुछ बेहद शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप भी फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Ghatgaon In Odisha: ओडिशा के घाटगांव की इन जगहों पर घूम आइए आप, यहां की खूबसूरती देख झूम उठेंगे

दंडोबा हिल्स एंड फॉरेस्ट प्रिजर्व
अगर आप सांगली में किसी मनमोहक और शानदार जगह घूमना चाहते हैं, तो आप दंडोबा हिल्स एंड फॉरेस्ट प्रिजर्व ही पहुंचते हैं। यह फॉरेस्ट करीब 28 वर्ग किमी में फैला है।
प्रकृति प्रेमियों के लिए दंडोबा हिल्स एंड फॉरेस्ट प्रिजर्व जन्नत माना जाता है। क्योंकि यहां पर आपको चारों ओर हरियाली ही हरियाली देखने को मिलेगी। पर्यटकों को दंडोबा फॉरेस्ट का शांत वातावरण और मनमोहक नजारा सबसे ज्यादा लुभाता हैं। मानसूम के दौरान कई लोग यहां पर ट्रैकिंग के लिए भी पहुंचते हैं।
दूरी- बता दें कि सांगली से दंडोबा हिल्स एंड फॉरेस्ट प्रिजर्व की दूरी 34 किमी है।
सिद्धेवाडी वॉटरफॉल
सांगली की सबसे फेमस जगह की बात की जाए, तो कई लोग सबसे पहले सिद्धेवाडी वॉटरफॉल ही पहुंचते हैं। इसको सांगली वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है।
सिद्धेवाडी वॉटरफॉल में 50 फीट की ऊंचाई से जब पानी जमीन पर गिरता है, तो यहां का नजारा देखने लायक होता है। यहां की हरियाली भी पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करती है। यहां पर कई लोग हाईकिंग और ट्रैकिंग के लिए भी पहुंचते हैं। मानसून के दौरान इस वॉटरफॉल की खूबसूरती देखने लायक होती है।
बाहुबली हिल मंदिर
बता दें कि सांगली में स्थित बाहुबली हिल मंदिर एक फेमस जैन स्थल है। इस इलाके को काफी पवित्र माना जाता है। इस फेमस और प्राचीन मंदिर में संत बाहुबली की 28 फीट की ऊंची मूर्ति है, जिसको देखने के लिए महाराष्ट्र के हर शहर से यहां पर लोग पहुंचते हैं।
बाहुबली हिल मंदिर में जाने के लिए आपको 400 सीढ़ियां चढ़नी होंगी। पहाड़ी की चोटी पर स्थित होने की वजह से यहां कई लोग घूमने आते रहते हैं। मंदिर परिसर से आप आसपास का बेहद खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।
कृष्णा नदी
कृष्णा नदी सांगली के किनारे स्थित है। भले ही महाराष्ट्र के लिए कृष्णा नदी जल स्रोत का काम करती है, लेकिन यह सांगली के लिए पर्यटन स्थल के तौर पर भी काम करती है।
ऐसे में अगर आप सांगली की भीड़-भाड़ से किसी शांत जगह पर सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो आपको कृष्णा नदी के किनारे कुछ समय जरूर बिताना चाहिए। यहां पर नदी के किनारे की हरियाली और ठंडी हवाएं आपको सुकून का एहसास करवाएगी। साथ ही आप यहां पर मछली भी पकड़ सकते हैं।
सांगली फोर्ट
अगर आप महाराष्ट्र के साथ ही सांगली का इतिहास भी जानना चाहते हैं, तो आपको एक बार सांगली फोर्ट जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। बता दें कि यह फोर्ट सांगली के आकर्षण का मुख्य केंद्र माना जाता है।  
इस फोर्ट का निर्माण श्रीमंत अप्पासाहेब पटवर्धन प्रथम ने 19वीं शताब्दी में करवाया था। इस फोर्ट को गोलाकार आकार में बनवाया गया है और अक्सर वीकेंड पर लोग पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं। 

Loading

Back
Messenger