घुमक्कड़ लोग हमेशा घूमने के लिए नई जगह तलाश करते रहते है। अधिकत्तर लोग ऐसी जगहें को चुनते हैं, जहां उन्होंने एक्सप्लोर न की हो। यदि आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, वहीं बोरिंग हिल स्टेशन पर घूमना नहीं चाहते हैं, तो आप पटनीटॉप जा सकते हैं। यहां पर सुंदर घास के मैदान, रोपवे, धार्मिक स्थल और बर्फ से ढकी हिमालय की सुंदर चोटियों के सुंदर नजारे देखने के लिए ये जगह काफी मस्त है। चलिए आपको बताते हैं, आप कहां जा सकते हैं।
नाथाटॉप
जम्मू के नाथाटॉप से 2 किलोमीटर दूर पटनीटॉप से एक छोटा ट्रेक है। विंटर सीजन में यह हिल स्टेशन बर्फ से ढका रहता है जिससे इसकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है। यहां आप पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज के लिए फेमस है। हिल स्टेशन पर सड़क के किनारे लोकल फूड का स्वाद ले सकते हैं।
नाग मंदिर
पटनीटॉप के पास नाग मंदिर 600 साल से ज्यादा पुराना है। नाग पंचमी महोत्सव के दौरान यहां पर श्रद्धालुओं की भीड लग जाती है। ये लकड़ी से बना मंदिर है जो सदियों पुराना है।
सनासर गांव
यह गांव ऐडवेंचर एक्टिविटी और सुंदर नजारों के लिए फेमस सनासर गांव काफी खूबसूरत है। ऐडवेंचर प्रेमियों और नेचर लवर दोनों के लिए यह जगह बेहद खूबसूरत है।
सनासर झील
पटनीटॉप शहर से केवल 20 किमी दूरी पर स्थित इस जगह का नाम जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले की दो झीलों, सना और सार के नाम पर रखा गया है। देवदार के पेड़ों से घिरी ये झील आपको स्विट्जरलैंड की याद दिला सकता है। सनासार झील सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।
बगलिहार बांध
पटनीटॉप में घूमने की जगहों में बगलिहार बांध एक बेहद ही खूबसूरत प्लेस है। दो पहाड़ों के बीच स्थित होने के कारण यह जगह काफी सुंदर है।