UP News: अभी कुछ महीने पहले बिहार पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस वायरल वीडियो में बिहार पुलिस के जवान बंदूक से फायर करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन फायर नहीं हो पाया. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हुआ. एक ऐसा ही वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़ा वायरल हो रहा है. जिसमें यूपी पुलिस के एक एसआई का कारनामे को देख खुद डीआईजी भी दंग रह गए. जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक पुलिस अधिकारी एसआई को बंदूक चलाने से संबंधित बात कर रहे हैं. इस बीच पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोली कैसे डालते हैं बता दो. जिसके बाद एसआई ने गोली को नली में डालता है. यह देख अधिकारी कहते हैं कि बंदूक चलाओं लेकिन जब SI बंदूक चलाता है तो बंदूक चलती ही नहीं है. यह वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस में भर्ती के समय दी जाने वाली ट्रेनिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
डीआईजी आरके भारद्वाज थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के बंदूक चलाने का हुनर भी देखा…फिर जो हुआ वो आप भी देख लीजिए… #BastiPolice #ViralVideo pic.twitter.com/BAQnpIPiLc
— Sohit Trivedi (@SohitTrivedi05) December 28, 2022
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो यूपी के संत कबीर नगर का बताया जा रहा है. बीते मंगलवार को बस्ती मंडल के डीआईजी आरके भारद्वाज थानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस बीच वह खलीलाबाद थाने पहुंचे.
Gorakhpur News: कोरोना की आहट पर गोरखपुर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 55 अस्पतालों में 2832 बेड तैयार
जहां उन्होंने डीआईजी ने थाने के अंदर सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों के बंदूक चलाने का हुनर भी देखा. जहां उन्होंने एक एसआई से बंदूक चलाने को कहा. लेकिन एसआई को पता ही नहीं था कि बंदूक में कहां गोली डाली जाती है. मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मी यह नजारा देख हैरान रह गए. फिलहाल यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.