Breaking News

नाइजीरिया में हवाई हमले के दौरान हुई गलती के कारण 10 आम लोगों की मौत

नाइजीरिया में हथियारबंद समूह को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले के दौरान हुई चूक के कारण कम से कम 10 असैन्य नागरिकों की मौत हो गई।
नाइजीरियाई रक्षा प्रवक्ता एडवर्ड बूबा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि क्रिसमस के दिन सोकोतो राज्य के सिलामे इलाके में लकुरावा चरमपंथी समूह के अड्डे को निशाना बनाकर किए गए वायुसेना के हमले में ग्रामीणों की मौत हो गई।

बृहस्पतिवार को सोकोतो राज्य की सरकार ने कहा था कि इलाके से चरमपंथियों को खदेड़ने के प्रयास के तहत वायुसेना ने बुधवार तड़के गलती से ग्रामीणों पर बम गिरा दिए।

बूबा ने हालांकि शुक्रवार को कहा कि लकुरावा चरमपंथियों पर प्रत्यक्ष रूप से हमला किया गया और आम लोगों की मौत हमले के बाद हुए “दूसरे विस्फोटों” के कारण हुई।

Loading

Back
Messenger