Breaking News

South Africa Shooting । जोहान्सबर्ग के पास बार में अंधाधुंध फायरिंग, 9 लोगों की मौत

दक्षिण अफ्रीका में रविवार सुबह एक बार में हुई गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई। यह घटना जोहान्सबर्ग से करीब 40 किलोमीटर दूर बेकर्सडेल इलाके में हुई, जो अपनी सोने की खदानों के लिए जाना जाता है। इस महीने देश में मास शूटिंग की यह दूसरी बड़ी घटना है।

घटना के बारे में

सामने आई जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 1:00 बजे हुई, जब दो गाड़ियों में आए दर्जन भर हमलावरों ने बार में बैठे लोगों पर अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। भागते समय भी हमलावर अंधाधुंध फायरिंग करते रहे। इस हमले में 9 लोगों की जान चली गई और 10 अन्य घायल हुए हैं। मरने वालों में एक ऑनलाइन टैक्सी ड्राइवर भी शामिल है जो बार के बाहर मौजूद था।
पुलिस ने पहले मरने वालों की संख्या 10 बताई थी, जिसे बाद में सुधार कर 9 कर दिया गया। फिलहाल हमलावरों की तलाश जारी है।
 

इसे भी पढ़ें: Bangladesh Crisis । यूनुस ने हादी के मिशन को ‘मंत्र’ बताया, भारत पर लगाए गंभीर आरोप

दक्षिण अफ्रीका में हत्या की दर सबसे ज्यादा

दक्षिण अफ्रीका दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां हत्या की दर सबसे ज्यादा है। यहां अक्सर गैंगवार और आपसी व्यापारिक दुश्मनी के कारण गोलीबारी होती रहती है। हालांकि देश में बंदूक रखने के नियम सख्त हैं, लेकिन बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों की मौजूदगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।

Loading

Back
Messenger