Breaking News

उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत: मानवाधिकार समूह

नाइजीरिया में जम्फारा राज्य के एक गांव में हथियारबंद लोगों ने कम से कम 20 लोगों की हत्या कर दी और दर्जनों को घायल कर दिया। एक मानवाधिकार समूह ने यह जानकारी दी।

‘एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ साझा करते हुए बताया कि बंदूकधारी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बृहस्पतिवार दोपहर को डैन गुलबी जिले के गोबिरावा चाली गांव पहुंचे और उन्होंने वहां लोगों पर हमला कर दिया।

उसने बताया कि बंदूकधारियों ने सबसे पहले सोने की एक खदान को निशाना बनाकर 14 लोगों की हत्या की। इसके बाद उन्होंने घरों और एक मस्जिद में लोगों पर हमले किए।
उसने बताया कि इन हमलों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।

हमले का संभावित मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन इस प्रकार के समूह संघर्ष-ग्रस्त उत्तरी क्षेत्र में फिरौती के लिए सामूहिक हत्याएं एवं अपहरण करने के लिए जाने जाते हैं।

Loading

Back
Messenger