अमेरिका के राष्ट्रपति ‘गुड फ्राइडे समझौते’ की 25वें सालगिरह समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को उत्तरी आयरलैंड में हैं। इस समझौते से ब्रिटेन के इस हिस्से में शांति स्थापित हुई थी और बाइडन बताएंगे कि कैसे शांति का लाभांश आर्थिक विकास के तौर पर सामने आएगा।
उत्तरी आयरलैंड में बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पहली यात्रा कर रहे बाइडन ने कहा कि अगर बेलफास्ट के नेता नए राजनीतिक संकट का समाधान करते हैं जिसने गुड फ्राइडे समझौते को एक तरह से निष्क्रिय कर दिया है और उत्तरी आयरलैंड की सरकार को पंगु बना दिया है तो अमेरिका आर्थिक विकास के लिए निवेश कर सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के यूरोपीय मामलों की शीर्ष सलाहकार अमांडा स्लोट ने बताया कि बेलफास्ट में स्थित अल्स्टर विश्वविद्यालय के नए परिसर में दिए जाने वालेभाषण में बाइडन ‘‘उत्तरी आयरलैंड की विशाल आर्थिक संभावना’’पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
उन्होंने बताया कि बाइडन बात करेंगे कि ‘‘ कैसे गत 25 साल में शांति पर ध्यान केंद्रित किया गया और कैसे अगले 25 वर्षों को विकास और आर्थिक समृद्धिके कार्यों के लिए याद किया जा सकता है।’’
उल्लेखनीय है कि गुड फ्राइडे संधि तक पहुंचने में अमेरिका ने अहम भूमिका निभाई थी जिससे दशकों पुराना जातीय संघर्ष समाप्त हुआ जिसमें करीब 3,600 लोग मारे गए थे।
हालांकि, वह शांति उत्तरी आयरलैंड में समाप्त होती प्रतीत हो रही है और मौजूदा समय में वहां कोई कामकाजी सरकार नहीं है।
गौरतलब है कि बाइडन ने बुधवार के अपने कार्यक्रम की शुरुआत ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ चाय पीकर की।उन्होंने उत्तरी आयरलैंड की पांच प्रमुख पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करने के साथ-साथ कई बैठकों में भी हिस्सा लिया।