Breaking News

Act East Policy के साथ फ्रीडम ऑफ नेविगेशन, China के दुश्मन संग खड़े होकर PM मोदी ने बताया- सुरक्षा जरूरी है, इसलिए भेजे 3 जहाज

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस जूनियर जब भारत पहुंचे तो उनका भारत में जोरदार स्वागत हुआ। इस स्वागत कार्यक्रम के बाद उनकी मुलाकात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई। इस मुलाकात में दोनों देशों ने मिलकर कई अहम फैसले किए हैं। इस मुलाकात के दौरान चीन के सबसे बड़े दुश्मनों के रूप में उभरकर सामने आया फिलीपींस भारत के साथ कई अहम रक्षा साझेदारी पर जोर दे रहा है। पीएम मोदी ने अपने बयान में फिलीपींस को अपना अहम साझेदार बताते हुए एक्ट ईस्ट पॉलिसी और महासगर विजन में फिलीपींस को अहम साझेदार बताया है। पीएम मोदी ने इंडो पैसेफिक क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए रूल बेस्ड ऑर्डर के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। इसके अलावा इंडो पैसेफिक रिजन और साउथ चाइना सी में जिस तरह से चीन अपनी दखल बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। उसका बिना नाम लिए पीएम ने फ्रीडम ऑफ नेविगेशन का समर्थन भी किया है। 

इसके अलावा पीएम मोदी ने साफ तौर पर ये बताया है कि जब फिलीपींस के राष्ट्रपति भारत के दौरे पर हैं तो भारत के तीन-चीन जहाज पहली बार फिलीपींस में नौसैनिक एक्सरसाइज में हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज जब राष्ट्रपति जी भारत में हैं, भारतीय नौसेना के तीन जहाज, पहली बार फिलीपींस में नौसैनिक एक्सरसाइज में भाग ले रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में साथ खड़े रहने के लिए, हम फिलीपींस सरकार और राष्ट्रपति जी का आभार व्यक्त करते हैं। भारतीय पर्यटकों को वीजा फ्री इंट्री देने के, फिलीपींस के निर्णय का हम स्वागत करते हैं। भारत ने भी फिलीपींस के पर्यटकों को फ्री ई-वीजा सुविधा देने का फैसला लिया है। 

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी विकास साझेदारी परियोजनाओं के तहत, हम त्वरित प्रभाव परियोजनाओं की संख्या का विस्तार करेंगे और फिलीपींस में एक संप्रभु डेटा क्लाउड बुनियादी ढांचे के विकास में योगदान देंगे। हम पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करने और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारे साथ खड़े होने के लिए फिलीपींस सरकार और महामहिम राष्ट्रपति के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। पारस्परिक कानूनी सहायता और सजायाफ्ता व्यक्तियों के स्थानांतरण पर आज हस्ताक्षरित समझौते हमारे सुरक्षा सहयोग और साझेदारी को और मजबूत करेंगे। 

Loading

Back
Messenger