Breaking News

China America Taiwan: अमेरिकी सेना को चीन का खुला चैलेंज, ताइवान की मदद के लिए पहुंचने से पहले ही हमारी मिसाइलें सबकुछ बर्बाद कर देगी

ताइवान मुद्दे पर चीन ने अमेरिका को धमकी दी है। पिछले कुछ दिनों में ताइवान को लेकर चीन काफी आक्रामक रहा हैं। बता दें ताइवान पर अमेरिका समेत पश्चिमी देश ये कहते रहे हैं कि इस मुद्दे को बातचीत से सुलझाने की जरूरत है। दरअसल, ताइवान के करीब अमेरिका की मौजूदगी ज्यादातर उसके युद्धपोत और एयर क्राफ्ट कॅरियर के कारण है। चीन ने धमकी देते हुए कहा है कि ताइवान की मदद के लिए पहुंचने से पहले ही उसकी कॅरियर किलर मिसाइलें अमेरिकी सेना को बर्बाद कर देंगी। इस बीच, चीन की इस धमकी ने दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध का खतरा बाधा दिया है। 

इसे भी पढ़ें: India China Standoff: डोकलाम के पास चीनी सेना का भारी जमावड़ा, बढ़ी भारत की चिंता

दरअसल, चीन की सेना ने ताइवान की सीमा के करीब युद्धाभ्यास किया था। चीन के युद्धपोत और फाइटर जेट ताइवान के चारों ओर घूम रहे हैं। चीन का ये युद्धाभ्यास ताइवान के राष्ट्रपति साई इंग वेन की अमेरिका यात्रा के बाद हुआ था। ताइवान की राष्ट्रपति ने अमेरिकी हाउस के स्पीकर केविन मैकार्थी से मुलाकात की थी। चीन की सेना के अभ्यास के दौरान चीनी मीडिया ने ताइवान को तबाह करने की धमकी दी है। ग्लोबल टाइम्स के एक संपादकीय में लिखा गया कि पीएलए ताइवान के मामले में किसी भी विदेशी हस्तक्षेप के लिए 100 फीसदी तैयार है। 

 

Loading

Back
Messenger