ताइवान मुद्दे पर चीन ने अमेरिका को धमकी दी है। पिछले कुछ दिनों में ताइवान को लेकर चीन काफी आक्रामक रहा हैं। बता दें ताइवान पर अमेरिका समेत पश्चिमी देश ये कहते रहे हैं कि इस मुद्दे को बातचीत से सुलझाने की जरूरत है। दरअसल, ताइवान के करीब अमेरिका की मौजूदगी ज्यादातर उसके युद्धपोत और एयर क्राफ्ट कॅरियर के कारण है। चीन ने धमकी देते हुए कहा है कि ताइवान की मदद के लिए पहुंचने से पहले ही उसकी कॅरियर किलर मिसाइलें अमेरिकी सेना को बर्बाद कर देंगी। इस बीच, चीन की इस धमकी ने दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध का खतरा बाधा दिया है।
इसे भी पढ़ें: India China Standoff: डोकलाम के पास चीनी सेना का भारी जमावड़ा, बढ़ी भारत की चिंता