Breaking News

Hamas नेता का बेटा हुआ हिन्दुओं का दीवाना, श्रीकृष्ण का जिक्र करते हुए कहा- मुसलमान ही हमेशा हिंसा क्‍यों करते हैं?

इस्लामिक आतंकी संगठन हमास को शुरू करने वाले एक बड़े नेता के बेटे ने हिन्दू धर्म की तारीफ की है। भगवान कृष्ण और गीता का जिक्र किया है। इससे भी आगे उन्होंने यहां तक कह दिया कि मुसलमान दूसरे समूहों के साथ कभी भी चैन से नहीं रह सकते। आतंकी संगठन हमास को पैदा करने वाले नेताओं में से एक शेख हसन यूसूफ के बेटे मोसाब हसन ने अपने बयान से दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में मोसाब हसन ने हिन्दुओं की जमकर तारीफ की है। 

इसे भी पढ़ें: Vishwakhabram: इस हालात में अगर Iran-Israel के बीच युद्ध हो गया तो उसके सैन्य और राजनीतिक परिणाम क्या होंगे?

मोसाब ने गीता और भगवान कृष्ण का जिक्र करते हुए कहा कि कट्टर इस्लामिक सोच बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोसाब ने आगे कहा कि मुस्लिम कभी भी दूसरे समुदायों के साथ नहीं रह सकते।मोसाब हसन ने विस्फोटक खुलासा करते हुए कहा कि हमास ही फिलिस्तीन बच्चों के खून का प्यासा है। एक ब्रिटिश पत्रकार को दिए साक्षात्कार में मोसाब ने कहा कि हमास पैसों के लिए बच्चों की जान लेता है।  

इसे भी पढ़ें: Isreal-Hamas War: पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति से बात की, इजराइल और फिलिस्तीन को लेकर हुई चर्चा

मोसाब हसन अपने पिता की कट्टर और आतंकी सोच से परेशान हो गए थे। इसलिए उन्होंने अपने पिता से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे। मोसाब हसन इस बात  से काफी खुश हैं कि भारत ने हमास जैसे आतंकी संगठन के खिलाफ आगे बढ़कर आवाज उठाई है। बता दें कि मोसाब हसन ने सन ऑफ हमास नाम की किताब भी लिखी है।  

Loading

Back
Messenger