Breaking News

हूती विद्रोहियों ने सना में संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमलों में एक की मौत का दावा किया

यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर बुधवार देर रात से बृहस्पतिवार सुबह तक कई संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमले किए गए जिसमें राजधानी सना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है।

हवाई हमले देश के कई प्रांतों में रातभर किए गए। हालांकि हूती पक्ष ने इन हमलों से प्रभावित ठिकानों के बारे में सीमित जानकारी दी है। अमेरिका की सेंट्रल कमांड ने भी अब तक लक्षित ठिकानों को लेकर कोई ठोस जानकारी साझा नहीं की है।

यह सैन्य अभियान 15 मार्च से जारी है, जिसमें अमेरिका लगातार यमन के भीतर हूतियों के ठिकानों को निशाना बना रहा है।
अमेरिकी सेना ये हमले मुख्य रूप से रेड सी में तैनात विमान वाहक पोत यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन और अब अरब सागर में मौजूद यूएसएस कार्ल विन्सन से कर रही है। इसके अतिरिक्त हिंद महासागर स्थित डिएगो गार्सिया द्वीप में अमेरिका द्वारा तैनात किए गए स्टील्थ बी-2 पोत का भी इन हमलों में संभावित उपयोग किया जा रहा है।

Loading

Back
Messenger