यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर बुधवार देर रात से बृहस्पतिवार सुबह तक कई संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमले किए गए जिसमें राजधानी सना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है।
हवाई हमले देश के कई प्रांतों में रातभर किए गए। हालांकि हूती पक्ष ने इन हमलों से प्रभावित ठिकानों के बारे में सीमित जानकारी दी है। अमेरिका की सेंट्रल कमांड ने भी अब तक लक्षित ठिकानों को लेकर कोई ठोस जानकारी साझा नहीं की है।
यह सैन्य अभियान 15 मार्च से जारी है, जिसमें अमेरिका लगातार यमन के भीतर हूतियों के ठिकानों को निशाना बना रहा है।
अमेरिकी सेना ये हमले मुख्य रूप से रेड सी में तैनात विमान वाहक पोत यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन और अब अरब सागर में मौजूद यूएसएस कार्ल विन्सन से कर रही है। इसके अतिरिक्त हिंद महासागर स्थित डिएगो गार्सिया द्वीप में अमेरिका द्वारा तैनात किए गए स्टील्थ बी-2 पोत का भी इन हमलों में संभावित उपयोग किया जा रहा है।