संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानी निकाय ने ऐसे में यूक्रेन के जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जतायी है जब रूस के नियंत्रण वाले इस इलाके के गवर्नर ने इस क्षेत्र को खाली करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि इलाके में लगातार हो रहे हमलों के बावजूद परमाणु संयंत्र में काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी इसी शहर में रहते थे। अब उन्हें शहर खाली करने का आदेश दिया गया है।
यह परमाणु संयंत्र युद्ध के अग्रिम मोर्चे के पास स्थित है और रविवार को यूक्रेन प्रशासन ने बताया कि रूसी बलों द्वारा निकोपोल पर दागे गए 30 से ज्यादा गोलों की चपेट में आकर 72 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं।
निकोपोल परमाणु संयंत्र के पास स्थित एक शहर है और यह यूक्रेन के नियंत्रण में है।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रोस्सी ने शनिवार को चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘‘जापोरिज्जिया परमाणु बिजली संयंत्र के आसपास के इलाकों में सामान्य हालात बेहद जोखिम भरे होते जा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं परमाणु संयंत्र की सुरक्षा को लेकर वास्तव में बहुत चिंतित हूं।