Breaking News

IS Group ने अफगानिस्तान के बैंक में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली

इस्लामाबाद। इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने दक्षिणी अफगानिस्तान के एक बैंक में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली है और कहा कि उसने अपना वेतन निकालने के लिए पहुंचे तालिबानियों को निशाना बनाया। कंधार शहर के एक निजी बैंक में एक शख्स ने बृहस्पतिवार को खुद को बम से उड़ा लिया था जिसमें कम से तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य जख्मी हो गए थे। सरकार के कंधार सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख इनामुल्लाह समनगनी ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले और घायल वे लोग थे जो अपना मासिक वेतन निकालने के लिए बैंक पहुंचे थे। 
 

इसे भी पढ़ें: Pakistan में इस्लाम के पवित्र ग्रंथ के पन्ने जलाने के जुर्म में महिला को आजीवन कारावास

तालिबान के एक प्रमुख विरोधी एवं आईएस समूह के सहयोगी ने बैंक ही नहीं, पूरे अफगानिस्तान में स्कूलों, अस्पतालों, मस्जिदों और शिया क्षेत्रों को निशाना बनाया है। आतंकवादी समूह ने अपनी समाचार एजेंसी ‘आमाक’ पर बृहस्पतिवार देर रात पोस्ट किए एक बयान में इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनका आत्मघाती हमलावर बैंक में वेतन निकालने के लिए जुटे तालिबानियों के बीच पहुंचा और फिर खुद को बम से उड़ा लिया।

Loading

Back
Messenger