Breaking News

इजरायली राष्ट्रपति ने बॉन्डी बीच हमले को ‘यहूदियों पर क्रूर हमला’ बताया, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने की अपील की

इजरायली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने सिडनी के बॉन्डी बीच पर रविवार को हुई गोलीबारी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस घटना को ‘यहूदियों पर क्रूर हमला’ करार दिया और ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से यहूदी-विरोधी भावना के खिलाफ लड़ाई तेज करने का आग्रह किया है।

हर्जोग ने कहा, नीच आतंकवादियों का हमला

यरुशलम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हर्जोग ने कहा, ‘इस समय, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हमारे भाइयों और बहनों पर नीच आतंकवादियों ने यहूदियों पर बहुत क्रूर हमला किया है।’ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से यहूदी-विरोधी भावना की उस बड़ी लहर के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया, जो ऑस्ट्रेलियाई समाज को परेशान कर रही है।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया में अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह हमला विशेष रूप से यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया था।
 

इसे भी पढ़ें: Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

हनुक्का त्योहार की रात हुई घटना

सिडनी के मशहूर बॉन्डी बीच पर रविवार को दो बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें शुरुआती जानकारी के अनुसार 10 लोगों की मौत हो गई है। चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावरों ने 50 से अधिक गोलियां चलाई थीं।
 

इसे भी पढ़ें: मेक्सिको ने बढ़ाया टैरिफ, भारत ने दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी

यह भीषण गोलीबारी आठ दिन के यहूदी त्योहार हनुक्का की पहली रात को हुई। ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने रविवार शाम 6.30 बजे (ऑस्ट्रेलियाई समय) के ठीक बाद गोलीबारी शुरू की, जब सैकड़ों लोग इस त्योहार की शुरुआत के मौके पर समुद्र किनारे एक कार्यक्रम के लिए इकट्ठा हुए थे।

Loading

Back
Messenger