एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में अपने अब तक के सबसे कम उम्र के कर्मचारी को काम पर रखा है। इस कर्मचारी का नाम कैरन क़ाज़ी, जो महज 14 साल का है। इतनी कम उम्र में स्पेसएक्स जैसी बड़ी कंपनी में हाई रैंक वाली जॉब हासिल करने की वजह से कैरन क़ाज़ी सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ तक में छाया हुआ है।
14 वर्षीय कैरन क़ाज़ी को हाल ही में स्पेसएक्स में नए सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करने के लिए हायर किया गया है। वह फिलहाल सैन फ्रांसिस्को स्थित सांता क्लारा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग से अपना ग्रेजुएशन कर रहा है। बता दें, क़ाज़ी को कंपनी की इंटरव्यू प्रक्रिया को पास करने के बाद इस नौकरी की पेशकश की गयी थी। इस बात की जानकारी खुद काजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
View this post on Instagram
A post shared by Kairan Quazi (@thepythonkairan)
इसे भी पढ़ें: Modi Thali । पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले New Jersey के भारतीय रेस्तरां ने लॉन्च की स्पेशल थाली, देखें वीडियो
क़ाज़ी ने लिखा, ‘अगला पड़ाव: स्पेसएक्स! मैं स्टारलिंक इंजीनियरिंग टीम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में ग्रह पर सबसे अच्छी कंपनी में शामिल होऊंगा। उन दुर्लभ कंपनियों में से एक जिसने परिपक्वता और क्षमता के लिए मेरी उम्र का उपयोग एक मनमाना और पुराना प्रॉक्सी के रूप में नहीं किया।’ क़ाज़ी ने आगे लिखा, ‘सबसे पारदर्शी, तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण और मजेदार साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए स्पेसएक्स में मेरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद। कॉलिन कॉम्पटन, मैं अपनी पहली बातचीत से जानता था कि मुझे मेरे लोग मिल गए। मैं अपने बारिश के जूते पैक कर रहा हूँ और जुलाई के लिए तैयार हूँ!’