Breaking News

Myanmar में अस्पताल पर रात में हुए हवाई हमले में 34 लोगों की मौत, 80 घायल

 म्यामां की सेना के हवाई हमले में एक प्रमुख विद्रोही सशस्त्र बल के नियंत्रण वाले क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल नष्ट हो गया और इस हमले में 34 मरीज और चिकित्सा कर्मचारी मारे गए। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई।

खबरों के अनुसार पश्चिमी राज्य रखाइन के जातीय अराकान आर्मी के नियंत्रण वाले क्षेत्र म्राउक-यू टाउनशिप में बुधवार रात को हुए एक जनरल अस्पताल पर हमले में लगभग 80 अन्य लोग घायल हो गए।
सत्ताधारी सेना ने इलाके में किसी भी हमले की कोई खबर नहीं दी है।

रखाइन में बचाव सेवाओं के एक वरिष्ठ अधिकारी वाई हुन आंग ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि एक जेट लड़ाकू विमान ने रात 9:13 बजे दो बम गिराए, जिनमें से एक अस्पताल के रिकवरी वार्ड में गिरा और दूसरा अस्पताल की मुख्य इमारत के पास गिरा।

उन्होंने बताया कि वे सहायता प्रदान करने के लिए बृहस्पतिवार तड़के अस्पताल पहुंचे और 17 महिलाओं और 17 पुरुषों की मौत दर्ज की। उन्होंने कहा कि बमों से अस्पताल की अधिकांश इमारत नष्ट हो गई और अस्पताल के पास खड़ी टैक्सियों और मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचा।

Loading

Back
Messenger