Breaking News

New York में एलन मस्क और दो दर्जन से अधिक विशेषज्ञों से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को यहां विभिन्न क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक विचारकों और विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे जिनमें टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क समेत उद्यमी, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, शिक्षाविद और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी लेखक निकोलस नासिम तालिब और निवेशक रे डालियो से मुलाकात कर सकते हैं।
अधिकारियों के अनुसार] जिन अन्य प्रमुख हस्तियों के प्रधानमंत्री से मिलने की संभावना है उनमें फालू शाह, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन, डेनियल रसेल, एलब्रिज कॉल्बी, पीटर एग्रे, स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स को रखने का ट्रंप ने किया बचाव, मेरे पास उन बक्सों को रखने का पूरा अधिकार

उन्होंने कहा कि इन मुलाकातों के दौरान बेहतर तालमेल, अमेरिका के घटनाक्रम को समझने और एजेंडे में शामिल अन्य मुद्दों के अलावा लोगों को भारत के साथ सहयोग करने के लिए आमंत्रित करने जैसे मुद्दों के बारे में बातचीत हो सकती है।
उन्होंने कहा कि मोदी जिस देश का दौरा करते हैं, लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए अक्सर उन देशों के प्रबुद्ध लोगों और हस्तियों से मिलते हैं।

14 total views , 1 views today

Back
Messenger