Breaking News

Chinese सरकार प्रायोजित हैकिंग समूह अब भी अत्यधिक सक्रिय: Report

अमेरिका सरकार के कंप्यूटरों पर हमलों से जुड़ा एक चीनी हैकिंग समूह अभी भी अत्यधिक सक्रिय है और ऐसे लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जो रणनीतिक हित के हो सकते हैं। समूह संभवत: चीन सरकार द्वारा प्रायोजित है। एक निजी अमेरिकी साइबर सुरक्षा फर्म ने बृहस्पतिवार को एक नई रिपोर्ट में यह बात कही।
रिपोर्ट में हैकिंग समूह का नाम ‘रेडगॉल्फ’ बताया गया है। वहीं, अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने एपीटी 41 और बेरियम नाम के समूहों का जिक्र किया है।

मैसाचुसेट्स आधारित साइबर सुरक्षा कंपनी ‘रिकार्डेड फ्यूचर’ के जोखिम अनुसंधान प्रभाग- इंसिक्ट फर्म के रणनीतिक विभाग के निदेशक जॉन कोंड्रा ने कहा कि ये हैकिंग समूह या तो समान हैं या बहुत निकटता से आपस में जुड़े हैं।
एपीटी 41 और बेरियम की गतिविधियों से जुड़ी पिछली रिपोर्ट और हमलों में निशाना बनाए लक्ष्यों की निगरानी के क्रम में इंसिक्ट ग्रुप ने कहा कि उसने डोमेन और बुनियादी ढांचे के एक समूह की पहचान की है जिसका पिछले दो साल में रेडगॉल्फ द्वारा कई अभियानों में उपयोग किए जाने की अत्यधिक संभावना है।

कोंड्रा ने एसोसिएटेड प्रेस के सवालों के जवाब में ईमेल में कहा, हम मानते हैं कि यह गतिविधि वित्तीय लाभ के बजाय खुफिया उद्देश्यों के लिए की जा रही है।
चीन के विदेश मंत्रालय ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि इस कंपनी ने अतीत में एक से अधिक बार तथाकथित चीनी हैकर हमलों पर गलत जानकारी दी है और उसके आरोप निराधार हैं।
चीनी अधिकारियों ने राज्य प्रायोजित हैकिंग के किसी भी आरोप से लगातार इनकार किया है और वे कहते रहे हैं कि चीन खुद साइबर हमले के खतरों का सामना कर रहा है।

Loading

Back
Messenger