Breaking News

Sunita Williams फिर अटकीं अंतरिक्ष में, Donald Trump का वादा भी नहीं ला सका धरती पर

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की धरती पर वापसी में अभी और अधिक समय लग सकता है। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी एक बार फिर से अटक गई है। सुनीता विलियम्स और भुज विल मोर बीते नौ महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक अमेरिका स्पेस एजेंसी नासा ने सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से क्रू 10 नाम का एक स्पेस शिप लॉन्च करने की तैयारी की थी।
 
हालांकि कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण क्रू 10 की लॉन्चिंग में परेशानी आई और इसे टालना पड़ गया। नासा का कहना है कि क्रू 10 में हाइड्रोलिक सिस्टम की परेशानी थी, जिस कारण इसकी लॉन्चिंग में रुकावट आ गई थी।
 
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को सुरक्षित अंतरिक्ष से धरती पर वापस लाने के लिए क्रू 10 बेहद महत्वपूर्ण रोल कर सकता है क्योंकि इसका उद्देश्य है कि यह क्रू 9 की जगह ले। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर क्रू 9 से ही अंतरिक्ष में गई थी जहां वह फस गए हैं। बता दें कि नासा पहले बयान जारी कर कह चुका है कि क्रू 9 अंतरिक्ष से तभी वापस लौट सकता है जब अंतरिक्ष में क्रू 10 को लांच किया जाएगा।
 
बता दे की सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी सुनिश्चित हो इस दिशा में खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी आगे बढ़कर काम कर रहे हैं। स्पेस एक के मालिक एलन मस्क को भी इस महत्वपूर्ण मिशन में शामिल किया गया है उन्हें भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। 
 
कुछ समय पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि बाइडन ने सुनीता और बुच को अंतरिक्ष में छोड़ा। इस बारे में एलन मस्क से उन्होंने बात करी है और वह भी इस मामले में मदद के लिए तैयार है। गॉडजिला भाई की डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक ने अंतरिक्ष में यह भेजने की तैयारी शुरू कर दी थी। ग्रुप 10 को लॉन्च भी किया जाना था लेकिन इसकी लांचिंग टल गई है। नासा का कहना है कि 17 मार्च को एक बार फिर से इसकी लांचिंग की कोशिश की जा सकती है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले मौसम समेत कई अन्य फैक्टर्स पर भी ध्यान दिया जाएगा।

Loading

Back
Messenger