Breaking News

United Nations ने सूडान में सात दिन के संघर्ष विराम का पालन करने की अपील की

संयुक्त राष्ट्र। सूडान के लिए संयुक्त राष्ट्र के राजदूत ने देश में हिंसा में लिप्त जनरलों को सात दिन के संघर्ष विराम का पालन करने की अपील की। यह संघर्ष विराम सोमवार रात से शुरू हो गया है।
सूडान के लिए संयुक्त राष्ट्र के राजदूत वोल्कर पर्थेस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि दोनों पक्ष छह बार संघर्ष विराम की घोषणा कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद 15 अप्रैल से शुरू हुए संघर्ष के कम होने के संकेत नहीं दिख रहे हैं।
पहले के किसी भी संघर्ष विराम का पालन नहीं हुआ है।
देश में पिछले माह से जनरल अब्देल फताह बुरहान नीत सूडानी सेना तथा मोहम्मद हमदान दगालो की रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच संघर्ष चल रहा है और इसे रोकने के लिए यह सातवीं बार संघर्ष विराम की घोषणा की गई है।

इसे भी पढ़ें: Guyana में स्कूल के छात्रावास में आग लगने से 19 बच्चों की मौत

सोमवार रात को संघर्ष विराम के प्रभावी होने के कुछ घंटे पहले पर्थेस ने दोनों पक्षों से लड़ाई बंद करने की अपील की थी ताकि जरूरतमंदों को मानवीय मदद पहुंचाई जा सके और आम नागरिकों को संघर्ष क्षेत्र से निकाला जा सके।
गौरतलब है कि खार्तूम और पश्चिमी दारफुर क्षेत्र में हिंसा सर्वाधिक हुई है। इन स्थानों पर आरएसएफ की पकड़ मजबूत है।
पर्थेस ने कहा कि इन संघर्षों में 190 बच्चों सहित 700 से अधिक लोग मारे गए हैं, और 6000 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिंसक संघर्ष के कारण 10 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं और कई लापता हैं।

7 total views , 1 views today

Back
Messenger