Breaking News

अमेरिकी सेना ने पश्चिम एशिया में सैनिकों के आश्रितों को स्वैच्छिक प्रस्थान की अनुमति दी: अधिकारी

ईरान के साथ तनाव बढ़ने के कारण अमेरिकी सेना ने पश्चिम एशिया में कई स्थानों पर अपने सैनिकों के आश्रितों को ‘‘स्वैच्छिक प्रस्थान’’ की अनुमति दे दी है। अमेरिका के दो अधिकारियों ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बुधवार को यह जानकारी दी।

अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि यह आदेश रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना विदेश मंत्रालय और क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि ‘‘लगातार तत्परता बनाए रखी जा सके।

Loading

Back
Messenger