Breaking News

मोदी 3.0 में किस तरह का विश्व संकल्प देखने को मिलेगा, P-5 देशों के नेताओं से भी होगी मुलाकात

मोदी 3.0 में एक नए कलेवर में विश्व संकल्प देखने को मिलेगा। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने के साथ साथ दुनिया के कई देशों की यात्रा भी पीएम मोदी के एजेंडा में शामिल है। विश्व के नेताओं के साथ उनकी मुलाकात होगी। पीएम मोदी अगले एक महीने के भीतर पी-5 देश के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही जी-7 की बैठक के लिए इटली के दौरे पर जाएंगे। इटली में 13 जून से 15 जून के बीच बैठक होगी। 

इसे भी पढ़ें: Trudeau की बधाई पर PM मोदी का 4 दिन बाद जवाब, कहा- दूसरे की चिंताएं समझनी होंगी

प्रधानमंत्री का राजनयिक एजेंडा और डिप्लोमैटिक मीटिंग चुनावी प्रक्रिया के कारण रुकी हुई थी। लेकिन अब ये माना जा रहा है कि एक हफ्ते के बाद वो इटली पहुंचेंगे और फिर पी-5 के नेताओं से भी उनकी मुलाकात होगी। पिछले 10 सालों में पीएम मोदी की छवि वैश्विक नेता और नेतृत्वकर्ता के रूप में बनी है। जी-7 के मेजबान देश इटली की प्रधानमंत्री ने चुनाव के दरमियान ही उन्हें आमंत्रित किया था। हालांकि इन्विटेशन भारत के प्रधानमंत्री को मिला था। लेकिन जब चुनाव चल रहा थे तब भी वैश्विक नेताओं को ये उम्मीद थी आएंगे तो मोदी ही। जब पीएम मोदी 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तो सार्क देशों के सभी सदस्य देश इसमें शामिल हुए थे। लेकिन उसके बाद अमेरिका और रूस के साथ संबंधों को संतुलित किया।

इसे भी पढ़ें: नए गृह मंत्री के नाम से विपक्ष में मची खलबली, क्या अमित शाह को मिलने वाली है वित्त मंत्रालय की कमान?

पीएम मोदी ने ऑफ द रिकार्ड कहा भी था कि पहले के प्रधानमंत्रियों के कंधे पर अमेरिकन प्रेसिडेंट द्वारा हाथ रखा जाता था। उम्र का लिहाज न करते हुए। लेकिन अब भारत का राष्ट्राध्यक्ष आंख में आंख मिलाकर और हाथ से हाथ मिलाएगा। वहीं 10 साल में देखने को मिला। पीएम मोदी तीसरा चुनाव जीतने के बाद विदेश दौरे पर जाएंगे तो उनका कद और बढ़ा हुआ नजर आएगा। भारतीय प्रधानमंत्री जून के अंतिम सप्ताह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मेजबानी करेंगे, उसके बाद जुलाई में कजाकिस्तान में एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां चुनाव के बाद उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हो सकती है।

Loading

Back
Messenger