क्या पाकिस्तान की न्यूक्लियर साइट वाले इलाके में भारत ने बम गिराया? क्या भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की न्यूक्लियर फैसिलिटी को निशाना बनाया। इस तरह के तमाम दावे सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से हो रहे हैं। भारत ने सरगोधा एयर फल्ड को निशाना बनाया जहां से किराना हिल्स बहुत करीब माना जाता है। सरगोधा एयरबेस पर हुई बॉम्बिंग के बाद से माना ये जा रहा है और दावा ये हो रहा है कि भारत ने अपने बंकर बस्टर से दो हमले किए जिसके कारण पाकिस्तान के किराना हिल्स को अच्छा खासा नुकसान हुआ। अब जब ये सवाल भारतीय सुरक्षा बलों के सामने रखा गया तो इसका जवाब भी सामने आ गया। पहले ये कहा जा रहा था कि भारत ने पाकिस्तान के छुपाए गए हथियारों वाले जगहों पर बमबारी कर दी। जिससे पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। सवाल भारतीय सेना के डीजीएओ भारती हुआ।
इसे भी पढ़ें: आखिर भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम के बावजूद भारत की जीत के कुछ शानदार मायने क्या-क्या निकलते हैं?
वायु संचालन महानिदेशक, एयर मार्शल एके भारती ने सोमवार को पुष्टि की कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित परमाणु संयंत्र को निशाना नहीं बनाया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में भारती ने कहा हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु संयंत्र हैं। हमें इसके बारे में पता नहीं था। हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है। उनकी यह टिप्पणी उन अटकलों और सोशल मीडिया चर्चाओं के बीच आई है, जिनमें दावा किया जा रहा है कि भारत ने सरगोधा में मुशाफ एयरबेस पर हमला किया है, जो कथित तौर पर किराना हिल्स के नीचे भूमिगत परमाणु भंडारण से जुड़ा है और इसके लिए उसने भेदने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया है।
इसे भी पढ़ें: Ceasefire के पीछे कुछ बड़ा छिपाया जा रहा है? सरगोधा एयरबेस में ऐसा क्या हुआ, जिससे हिल गए US और पाकिस्तान
एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी इसलिए हमने 7 मई को केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था। अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली। इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ, वो खुद इसके लिए जिम्मेदार हैं..हमारी एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी और इसको भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था।
Stay
updated with International News in Hindi on Prabhasakshi