Breaking News

अब भारत बदलेगा चीन का नाम! जिनपिंग की हिमाकत पर उसी भाषा में जवाब

अरुणाचल प्रदेश के सुंदर पहाड़, घुमावदार रास्ते, झरने, नदियां, इसे भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक माना जाता है। भारत का चीन पर बड़ा वार देखने को मिला है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर वही पुराना खोखला दावा किया। अरुणाचल प्रदेश में जगहों के नाम बदलकर पुराने दावे को नए पैकेट में परोसा है। चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताने की कोशिश की है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 30 जगहों के नाम बदल दिए हैं। भारत की तरफ से भी इसपर तगड़ा रिस्पॉन्स देखने को मिला है। भारत ने कहा है कि नाम बदलने से घर नहीं बदलता है। 

इसे भी पढ़ें: China ने दोहराया Arunachal Pradesh पर अपना निराधार दावा, MEA का ड्रैगन को दो टूक जवाब, कहा- भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा रहेगा

चीन ने जिन 30 जगहों के नाम बदले हैं उनमें 11 रिहायशी इलाके, 12 पर्वत, 4 नदियां, 1 पर्वत और 1 पहाड़ों से निकलने वाला रास्ता है। चीन ने इन सभी नामों को चीनी भाषा, तिब्बत और रोमन में जारी किया है। पिछले सात सालों में अरुणाचल को अपना हिस्सा बताने का दुस्साहस चीन ने चौथी बार किया है। चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न स्थानों के 30 नए नामों की चौथी सूची जारी करने के एक दिन बाद भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि मनगढ़ंत नाम बताने से अरुणाचल प्रदेश की वास्तविकता नहीं बदलेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल द्वारा जारी एक बयान में नई दिल्ली ने चीन के दावों को संवेदनहीन करार दिया और पुष्टि की कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है, है और हमेशा रहेगा।

इसे भी पढ़ें: भारत के लोकसभा चुनाव पर चीन की नजर, ड्रैगन को सता रहा किस बात का डर?

जयशंकर ने जोर देकर कहा कि स्थानों के नाम बदलने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और दोहराया कि पूर्वोत्तर राज्य हमेशा भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। जयशंकर ने गुजरात में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि  अगर आज मैं आपके घर का नाम बदल दूं, तो क्या वह मेरा हो जाएगा? अरुणाचल प्रदेश भारत का राज्य था, है और रहेगा। नाम बदलने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता। हमारी सेना वहां (वास्तविक नियंत्रण रेखा पर) तैनात है।

Loading

Back
Messenger