Breaking News

Uma Bharti की ‘लोकेशन’ जानने के लिए पाकिस्तान और दुबई से आयी ‘कॉल’, पुलिस जांच शुरू

भोपाल । मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती की सुरक्षा में तैनात एक अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई से फोन आए, जिसमें फोन करने वालों ने उनकी ‘लोकेशन’ (उनके रहने का ठिकाना) पूछी। भारती के कार्यालय ने मंगलवार शाम को एक बयान में यह जानकारी दी। फोन करने वालों ने बार-बार भारती की ‘लोकेशन’ के बारे में पूछा। भाजपा नेता को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्राप्त है। बयान में कहा गया है कि फोन करने वालों ने खुद को अपराध शाखा से बताया और दावा किया कि वे पूछताछ के लिए उनकी ‘लोकेशन’ जानना चाहते हैं। राज्य के एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने कहा कि अपराध शाखा में मामला दर्ज किया जाएगा। 
बयान में कहा गया है कि दोनों व्हाट्सएप नंबरों की ‘ट्रूकॉलर आईडी’ की जांच करने पर पता चला कि एक नंबर पाकिस्तान के एम. हुसैन का और दूसरा दुबई के अब्बास का है। इसमें कहा गया है कि व्हाट्सएप नंबर और नाम सहित पूरी जानकारी सुरक्षा के लिए तैनात निरीक्षक ने तुरंत पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और एडीजी (खुफिया) को भेज दी है। एडीजी (खुफिया) जयदीप प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अपराध शाखा में मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फोन करने वालों के स्थान का पता लगाने के लिए साइबर सेल द्वारा जांच की जाएगी। उनके अनुसार कभी-कभी धोखाधड़ी वाले फोन किए जाते हैं।

45 total views , 1 views today

Back
Messenger