मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की और वैनगंगा व नलगंगा नदी-जोड़ो परियोजना पर चर्चा की। फडणवीस ने राज्यपाल से दक्षिण मुंबई स्थित राजभवन में मुलाकात की।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने राज्यपाल के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर भी पोस्ट कीं। पोस्ट के मुताबिक, फडणवीस ने विदर्भ क्षेत्र में वैनगंगा-नलगंगा नदी-जोड़ो परियोजना को जल्द से जल्द मंजूरी देने को लेकर विस्तृत चर्चा की।