Breaking News

बन्नेरगट्टा राष्ट्रीय उद्यान में सफारी बस पर अचानक चढ़ा तेंदुआ, वीडियो वायरल

 बेंगलुरु के समीप बन्नेरगट्टा राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों के एक समूह के लिए सफारी का रोमांच उस समय डर में बदल गया जब एक तेंदुआ उनकी बस की खिड़की पर अचानक चढ़ गया।
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें तेंदुआ न केवल खिड़की पर चढ़ने की कोशिश करते हुए दिखायी दे रहा है बल्कि उसे खिड़की से भयभीत पर्यटकों की ओर झांकते हुए भी देखा जा रहा है।
बाद में तेंदुए ने बस के ऊपर चढ़ने की कोशिश की।

हालांकि, चालक ने धीरे-धीरे बस आगे बढ़ानी शुरू की और बाद में तेंदुआ जंगल की ओर लौट गया।
अधिकारियों के अनुसार, एक सफारी के दौरान रविवार को यह घटना उस वक्त हुई जब चालक ने वन्यजीवों को करीब से दिखाने के लिए बस आगे बढ़ायी। तभी अचानक एक तेंदुआ बस की खिड़की पर चढ़ गया।

पर्यटकों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पर्यटक स्तब्ध रह गए और शुरुआत में डर गए लेकिन जल्द ही वे इसका आनंद उठाने लगे। तेंदुए के अचानक आने से थोड़ी देर के लिए भय की स्थिति बन गयी लेकिन पर्यटक जल्द ही संभल गए और इस दुर्लभ दृश्य का आनंद उठाने लगे। चूंकि सभी सफारी वाहनों में जालीदार खिड़कियां होती हैं तो वे (पर्यटक) सभी सुरक्षित थे। कोई अनहोनी नहीं हुयी।

Loading

Back
Messenger