Breaking News

DRI ने गालियां दीं, एक्‍ट्रेस ने कोर्ट में कहा- पूछताछ के दौरान किया मेरा मानसिक उत्‍पीड़न

दुबई से सोना तस्करी कर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ी गई कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत में सुनवाई के दौरान रान्या ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि जब भी वह उनके सवालों का जवाब देना बंद करती हैं तो अधिकारी उनके साथ गाली-गलौज करते हैं।

इसे भी पढ़ें: डीआरआई ने अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया

हाई-प्रोफाइल सोना तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को आर्थिक अपराध के लिए विशेष अदालत ने डीआरआई को अभिनेत्री की हिरासत में आज तक के लिए सौंप दिया था। आज उन्हें न्यायमूर्ति विश्वनाथ सी गौड़र के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालती कार्यवाही के दौरान जांच अधिकारी ने न्यायाधीश को बताया कि रान्या को डीआरआई अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं किया गया। 

इसे भी पढ़ें: Ranya Rao की गिरफ्तारी के बाद CBI का बड़ा एक्शन, सोने की तस्करी के रैकेट की जांच हुई शुरु

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान वह किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर देती है। जब भी हम पूछते हैं, वह चुप रहती है। हमने पूरी जांच रिकॉर्ड कर ली है। आईओ ने आगे आरोप लगाया कि सबूत दिखाए जाने और खास सवाल पूछे जाने पर भी उसने कोई जवाब नहीं दिया। आईओ ने आरोप लगाया कि उसके वकीलों ने उसे अदालत में प्रवेश करते ही बता दिया था कि उसे क्या कहना है।

7 total views , 1 views today

Back
Messenger