Breaking News

Bollywood Wrap Up | फैमिली मैन 3 एक्टर रोहित बासफोर की मौत, गुवाहाटी के पास गरभंगा झरने में मृत पाए गए

असम के गरभंगा जंगल में रविवार शाम एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘फैमिली मैन’ की तीसरी किस्त में काम कर चुके अभिनेता रोहित बसफोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे, लेकिन गुवाहाटी झरने के पास उनका शव मिला। अभिनेता के परिवार ने इसे दुर्घटना नहीं बल्कि साजिशन हत्या करार दिया है और पुलिस से गहन जांच की मांग की है।
………………………………………………………………………………………………….
नुसरत भरूचा ने नेपोटिज्म और स्टार किड्स को लेकर आपनी राय दी है
नुसरत मानती है -स्टार किड्स को इंडस्ट्री में आसानी से मौके मिल जाते हैं
स्टार किड्स को लेकर छोरी 2 एक्ट्रेस ने आगे कहा- 
‘वो उन जगहों पर पहुंच जाते हैं जहां मैं पहुंच नहीं पाती.
वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता होगा
नुसरत ने सोनाक्षी सिन्हा की दबंग और श्रद्धा कपूर के 
तीन पत्ती की रिलीज के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था
………………………………………………………………………………………………….
‘फैमिली मैन 3’ एक्टर रोहित बासफोर का निधन
रोहित गुवाहाटी के पास गरभंगा झरने में मृत पाए गए
परिवार को शक है कि उनकी हत्या की गई है
रोहित को कुछ लोगों से जान से मारने की धमकी मिली थी
रोहित कुछ महीने पहले ही मुंबई से अपने होमटाउन लौटे थे
………………………………………………………………………………………………….
अभिषेक उपमन्यु की जमकर आलोचना की जा रही है
अभिषेक ने एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर का सपोर्ट किया
अब भारत-विरोधी टिप्पणी पर सहमति जताना उन पर भारी पड़ गया 
 विवाद बढ़ा, अभिषेक उपमन्यु ने ट्विटर अकाउंट किया डीएक्टिवेट
………………………………………………………………………………………………….
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में शाहरुख खान की एंट्री?
शाहरुख खान अब एक एक्स पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं 
इस एक एक्स पोस्ट ने किंग खान के फैंस को खुश कर दिया है 
मार्वल लीक्स नाम के एक एक्स हैंडल द्वारा एक ट्वीट किया गया है
जिसमें दावा किया है कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के 
एक प्रोजेक्ट के लिए शाहरुख से बातचीत चल रही है
हालांकि, यह साफ कर दिया गया है कि यह प्रोजेक्ट 
अपकमिंग फिल्म ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का हिस्सा नहीं है
………………………………………………………………………………………………….
 जैस्मिन भसीन की हुई ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में एंट्री
आते ही  जैस्मिन भसीन अंकिता के पति पर गईं भड़क
 शो में बीते कुछ एपिसोड्स से नए सेलेब्स की एंट्री हुई है
जैस्मिन की शो में एंट्री का प्रोमो आ गया है
जिसमें वो आते ही लड़ाई करते नजर आ रही है
हालांकि जैस्मिन किसके साथ कुकिंग करती नजर 
आएंगी इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं है
………………………………………………………………………………………………….
View this post on Instagram

A post shared by Rohit Basfor (@rohitbasfor108)

Loading

Back
Messenger