पुरानी कहवात है कि नमक स्वाद अनुसार और हिमाकत औकात अनुसार ही अच्छी लगती है। पाकिस्तान ने वही हिमाकत 22 अप्रैल को बेगुनाह नागरिकों की हत्या करवा की और पहलगाम के रूप में भारत को न भूलने वाला जख्म दिया। भारत की तरफ से उसे दंडित भी किया गया। पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंक के ठिकानों को दोजख नसीब करवाई गई। लेकिन फिर भी पाकिस्तान की हेकड़ी कम नहीं हुई। सीमा पार से वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लेकिन इन सब के बीच पाकिस्तान के नेताओं में खौफ का आलम भी नजर आ रहा है। भारत के प्रतिकार वाले एक्शन का खौफ।
इसे भी पढ़ें: 15 शहरों को टारगेट करना चाह रहा था पाकिस्तान, भारत ने यार के हथियार ‘सुरदर्शन चक्र’ को पहली बार किया इस्तेमाल, S-400 की ताकत देख दुनिया हैरान
पाकिस्तानी सांसद का एक बड़ा बयान सामने आ गया है। जहां एक तरफ पाकिस्तान धमकों से दहल रहा है तो वहां के राजनेता भी घबराए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान की संसद में वहां से सांसद पाकिस्तानी फौज के जनरल से गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान की फौज में खुद मेजर के पद पर रहने वाले सांसद ने सदन में खड़े होकर कहा कि वे टूट चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने जनरल आसिम मुनीर से पाकिस्तान को भारत से बचाने की अपील भी की है।
इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान तो ट्रंप ने कह दी खतरनाक बात, हर स्थिति पर अमेरिकी सेना अधिकारी की नजर
भारतीय सशस्त्र बलों ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को विफल कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर में एक पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन्हें एकीकृत काउंटर मानवरहित विमान प्रणाली (ग्रिड और वायु रक्षा प्रणाली) द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया।
UNIMAGINABLE PUNISHMENT: They’re broken. Pak MP begs General Munir, “save Pak from India”. The MP is a former Army major. pic.twitter.com/wNROjhsOmJ
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) May 8, 2025