Breaking News

PBKS vs DC: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच रोका गया, धर्मशाला में ब्लैकआउट

धर्मशाला में आईपीएल 2025 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। जिसे बीच में रोका गया है। स्टेडियम की सभी लाइट्स ऑफ हो गई है।दरअसल, पाकिस्तान के हमलों के बीच ये मैच रोका गया है। जिस समय मैच रोका गया, तब पंजाब की पारी का 11वां ओवर फेंका जा रहा था। अचानक से खेल रुका और अंपायरों ने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने के लिए कह दिया। इसके बाद मैदान की फ्लडलाइट्स बुझा दी गई और दर्शकों को बाहर निकाल दिया गया। 

 पंजाब किंग्स की टीम ने आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब को उनके ओपनर्स प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने जोरदार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने मिचेल स्टार्क से लेकर कुलदीप यादव तक पर करारे शॉट लगाए। पंजाब कि पहला विकेट 122 के स्कोर पर गिरा। उस दौरान प्रियांश आर्या 74 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर कैच आउट हुो गए। इसके बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए आए। लेकिन ठीक इसी समय मैच रोक दिया गया। अंपायर और सभी खिलाड़ी मैदान पर एक ही जगह पर जुट गए थे। उधर कमेंटेटर्स ने फ्लडलाइट में समस्या के चलते मैच रुकने की बात कही। 

हालांकि, इसके बाद ही चौथे अंपायर ने पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर और अन्य खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने के लिए बोल दिया। वहीं मैदान में मौजूद सभी दर्शकों और अन्य वीवीआईपीज को भई स्टेडियम से बाहर जाने के लिए कह दिया गया। स्टेडियम का एक वीडियो भी आया है, जिसमें आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल दर्शकों से मैदान से बाहर जाने के लिए कहते नजर आ रहे थे।  

Loading

Back
Messenger