Breaking News

Ammy Virk Birthday: सिंगिंग और एक्टिंग दोनों में सुपरहिट हैं एमी विर्क, इस गाने ने पलट दी ‘किस्मत’

पंजाब इंडस्ट्री के सुपरस्टार एमी विर्क आज यानी कि 11 मई को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका नाम पंजाब के नामी सिंगर्स में शुमार है। लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं रहा था। वह सिंगर बनना चाहते थे, तब म्यूजिक कंपनी के बाहर बैठा चपरासी भी उनके गाने नहीं सुनना चाहते थे। गानों के अलावा वह अपनी दमदार एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीत चुके हैं। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे पर पंजाबी सिंगर एमी विर्क के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और शिक्षा
पंजाब के नाभा में 11 मई 1992 को एमी विर्क का जन्म हुआ था। एमी के दिल में बचपन से ही सिंगर बनने का जुनून सवार था। उन्होंने दूसरी कक्षा में ही गाना याद कर लिया था। जब कोई मेहमान उनके घर आता और उनसे गाना सुनाने के कहा जाता था, वह वही गाना सुना देते थे। बताया जाता है कि यह सिलसिला 10वीं कक्षा तक जारी रहा। 
एमी को उनके परिवार का हमेशा सपोर्ट रहा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बीएससी करने वाले एमी विर्क को पढ़ाई-लिखाई का कोई खास शौक नहीं था। लेकिन उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में बीएससी की थी। लेकिन उनको यह नहीं पता था कि वह बीएससी के बाद आगे क्या करेंगे।
ऐसे मिली कामयाबी
बता दें कि कॉलेज के दिनों में उन्होंने एक हारमोनियम खरीदा था। लेकिन वह भी चोरी हो गया था। फिर उन्होंने घर से 10 हजार रुपए लेकर एक गाना बनाया था। जिसको उन्होंने यूट्यूब पर डाल दिया था। लेकिन यह गाना कुछ खास नहीं चला। वहीं कुछ समय बाद उनकी मुलाकात बी प्राक, अमरिंदर खैरा और जानी से हुई। इन्होंने मिलकर किस्मत गाना बनाया और इस गाने ने एमी विर्क की जिंदगी बदल डाली। 
यह गाना सुपरहिट साबित हुआ और यहां से उनकी गाड़ी चल निकली। एमी विर्क सिंगिंग के अलावा एक्टिंग भी करते हैं। वह कई पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुके थे। वह एक फेमस गायक, अभिनेता और निर्माता भी हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2015 में पंजाबी फिल्म ‘अंग्रेज’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने हाकम का किरदार निभाया था। 

Loading

Back
Messenger