इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | सोनम कपूर ने 7वीं सालगिरह पर दिखाई शादी की तस्वीरें, काजोल ने शाहरुख खान का मेट गाला लुक किया रिक्रिएट
अभिनेता ने इससे पहले 2021 में आई ‘टाइम टू डांस’ फिल्म में अभिनय किया था, जिसमें कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल भी थीं।
फिल्म ‘केसरी वीर’ में पंचोली ने राजपूत योद्धा वीर हमीरजी गोहिल का किरदार निभाया है और इस फिल्म के निर्देशक प्रिंस धीमान है।
अभिनेता पंचोली (34) ने कहा, ‘‘मैं कई पटकथाएं सुन रहा था, लेकिन मैं ऐसी फिल्म करना चाहता था जिससे मुझे सम्मान मिले।’’
अभिनेता ने कहा, ‘‘जब आपके काम की सराहना नहीं होती तो आप वास्तव में निराश महसूस करते हैं। इसलिए मैं ऐसी फिल्म करना चाहता था, जिसके बारे में लोग कहें कि ‘सही है, शायद सूरज सक्षम है।’ अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली पर 2013 में अपनी प्रेमिका जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था।
इसे भी पढ़ें: Bollywood Hails Indian Army | रणवीर सिंह, विक्रांत मैसी, कंगना रनौत सहित तमाम सितारों ने भारतीय सेना के Operation Sindoor की सराहना की
अभिनेता ने कहा कि वह फिल्मों में काम शुरू करने से पहले अपनी ‘जिंदगी को पटरी पर लाना’ चाहते थे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक दिन अपने माता-पिता के पास बैठकर उनसे बात की। मैंने कहा, ‘मुझे वह (अदालती मामला) खत्म करने दीजिए, मैं बाद में काम करूंगा।’’
‘केसरी वीर’ में पंचोली, सुनील शेट्टी के साथ नजर आएंगे। 2015 में पंचोली ने सुनील शेट्टी की बेटी आथिया के साथ ‘हीरो’ फिल्म से अभिनय की शुरूआत की थी। इस फिल्म में आदित्य पंचोली ने भी काम किया था।
‘केसरी वीर’ फिल्म में विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा भी हैं। चौहान स्टूडियो के कनु चौहान द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
View this post on InstagramA post shared by Sooraj P (@soorajpancholi)