आशीष दूबे, बलिया
🏥 रसड़ा, बलिया: रसड़ा कस्बा में अवैध रूप से संचालित एक निजी हॉस्पिटल को सीएमओ के निर्देश पर एसआईएमओ ने गुरुवार को दोबारा सील कर दिया। साथ ही दो अन्य निजी अस्पतालों को मानक के विपरीत संचालित किए जाने पर नोटिस भी दी गई है।
🏢 रसड़ा के बनिया बांध में स्थित सुदा काम्प्लेक्स में संचालित साक्षिता हॉस्पिटल व देव फार्मा क्लीनिक का सीएमओ रसड़ा के अधीक्षक डॉ. मनीष जायसवाल ने 16 जून को निरीक्षण किया था। इस दौरान अस्पताल संचालक के पास कोई वैध कागजात नहीं मिला। इस पर अस्पताल को सील कर दिया गया था। इसी बीच अस्पताल संचालक द्वारा हॉस्पिटल के पिछले हिस्से के दरवाजे को अवैध तरीके से खोलकर फिर से नर्सिंग होम के ऑपरेशन थियेटर को संचालित करने की सूचना मिली।
🔍 इस शिकायत पर 16 अक्टूबर को उक्त नर्सिंग होम का अधीक्षक ने स्थलीय निरीक्षण किया। तब शिकायत सही मिली और ओटी संचालित होता मिला। इसके बाबत संचालक से पूछताछ की गई। आरोप है कि संचालक ने अधीक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की और राजकीय कार्यों को बाधित करने का प्रयास भी किया। इसकी रिपोर्ट अधीक्षक ने सीएमओ को भेज दी।
📝 इसी क्रम में सीएमओ के निर्देश पर गुरुवार को एसआईएमओ डॉ. पद्मावती गौतम और डॉ. योगेंद्र दास (नोडल अधिकारी) ने पुलिस के साथ साक्षिता हॉस्पिटल को दोबारा सील किया। एसआईएमओ द्वारा मानक के अनुसार ओटी व अन्य व्यवस्थाएं न होने पर कृशि मंडी के पास संचालित आयुष हॉस्पिटल को नोटिस दिया।
🚨 इसके अलावा कोटवारी मोड़ के पास संचालित बिनायक चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में बाल रोग विशेषज्ञ तथा मानक के अनुसार अन्य व्यवस्थाएं नहीं होने पर नोटिस दी गई। काररवाई के दौरान चौकी प्रभारी उत्तरी राजकेशर सिंह, हेल्थ एजुकेटर अजय सिंह आदि रहे।
![]()

