Breaking News

Ishan Kishan का रायपुर में तूफान! New Zealand के खिलाफ धमाकेदार पारी खेल दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने अपना दबदबा कायम रखा है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 23 जनवरी को खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को चारों खाने चित कर दिया। इस जीत के सबसे बड़े नायक बनकर उभरे युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन।
 

इसे भी पढ़ें: Indonesia Masters: क्वार्टर फाइनल में हार के बाद PV Sindhu को रेड कार्ड दिखाया गया, Lakshya Sen भी हो गए बाहर

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी भारत के टारगेट चेज़ में निर्णायक साबित हुई। यह ध्यान देने वाली बात है कि मेन इन ब्लू के ओपनर जल्दी आउट हो गए, जिसके बाद ईशान किशन बैटिंग करने आए और शानदार बैटिंग की।
 

इसे भी पढ़ें: US Monster Winter Storm | अमेरिका में बर्फीले तूफान तांडव! 2000 मील लंबा ‘मॉन्स्टर स्टॉर्म’, 7000 से ज्यादा उड़ानें रद्द, 17 राज्यों में इमरजेंसी

32 गेंदों में 76 रन बनाकर, किशन क्रीज़ पर टिके रहे और पावरप्ले में अर्धशतक बनाने वाले फुल मेंबर देशों के तीसरे नॉन-ओपनर बन गए। उन्होंने अपनी तेज़ पारी से भारत के रन चेज़ के लिए मंच तैयार किया और इस खास लिस्ट में डियोन मायर्स और जोश इंग्लिस जैसे खिलाड़ियों के साथ शामिल हो गए।

किशन ने अपने नाम एक और पावरप्ले रिकॉर्ड भी किया

यह दिलचस्प है कि ईशान किशन ने पावरप्ले में 23 गेंदों में 56 रन बनाए। खास बात यह है कि यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा की 21 गेंदों में 58 रनों की पारी के बाद पावरप्ले में किसी भारतीय बल्लेबाज़ का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। मैच के बाद, किशन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला और उन्होंने बताया कि मैच के दौरान उनका फोकस किस बात पर था और उन्होंने क्या सही किया, क्योंकि भारत ने 15.2 ओवर में टारगेट चेज़ करके सात विकेट से मैच जीत लिया।
किशन ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा “मैं इस बात पर फोकस कर रहा था कि मुझे आज क्या करना है और खुद को अच्छी मानसिक स्थिति में रखना है। कभी-कभी आप समझते हैं कि आप अच्छी बैटिंग कर रहे हैं और बस गेंद को देखने और अच्छी मानसिक स्थिति में रहने की कोशिश करते हैं। मैं पावरप्ले में ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाने की कोशिश कर रहा था क्योंकि 208 रन चेज़ करते समय आपको पावरप्ले का ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठाना होता है।

सीरीज में भारत की पकड़ मजबूत

पांच मैचों की इस सीरीज में अब भारत ने महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है। रायपुर की इस जीत ने टीम इंडिया के आत्मविश्वास को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। ईशान किशन की फॉर्म भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर है, क्योंकि वे शीर्ष क्रम में टीम को वह गति प्रदान कर रहे हैं जिसकी जरूरत आधुनिक टी20 क्रिकेट में होती है।

Loading

Back
Messenger