Breaking News

Akshara Singh ने छठ घाट पर गाए भक्ति गीत, पटना में बांधा समां, भावुक हुए भक्त

आस्था और भक्ति के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन आज भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह पटना के दीघा घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अन्य श्रद्धालुओं के साथ मिलकर छठ के पारंपरिक गीत गाए, जिससे पूरे घाट पर भक्तिमय माहौल बन गया।
अक्षरा सिंह ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए छठ महापर्व के प्रति अपनी अटूट आस्था व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘मैं बिल्कुल भी थकी नहीं हूं। ये तीन दिन बस यूं ही बीत गए। आज पहला अर्घ्य है, और छठ पूजा हर बिहारी के दिल और आत्मा में बसी है। हम सभी छठ के गीत सुनते और गाते हुए बड़े हुए हैं।’
 

अक्षरा सिंह ने सबकी खुशहाली के लिए प्रार्थना की
अभिनेत्री ने आगे कहा कि वह इस पवित्र अवसर पर केवल अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए और सबकी खुशहाली के लिए प्रार्थना करना चाहती हैं। उन्होंने छठ घाट पर की गई व्यवस्थाओं की भी सराहना की।
अक्षरा सिंह ने बताया, ‘व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं… मैं यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ आई हूं।’ छठ गीतों की मधुरता और घाट पर उमड़ी भीड़ ने इस महापर्व की महत्ता को और बढ़ा दिया। आज संध्या अर्घ्य का दिन था, जिसके बाद कल उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा।

Loading

Back
Messenger