Breaking News

Dharmendra की अस्थियों का हरिद्वार की गंगा नदी में विसर्जन, बेटे सनी और बॉबी देओल हुए भावुक

मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल ने पोते करण देओल के साथ बुधवार को हरिद्वार में गंगा में उनकी अस्थियां विसर्जित कीं। उन्होंने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह-सुबह रस्में पूरी कीं। सफेद कपड़े पहने तीनों इमोशनल दिखे। सनी, बॉबी और परिवार के दूसरे सदस्य मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे थे। रस्में पूरी होने के बाद देओल परिवार एयरपोर्ट के लिए निकल गया।

 

इसे भी पढ़ें: Sridevi के आकर्षण पर Ram Gopal Varma का विवादास्पद दावा, ‘सिर्फ़ एक्टिंग नहीं, ख़ूबसूरती भी थी उनकी शोहरत की वजह?’

बॉलीवुड के ‘ही मैन’ धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार को यहां गंगा में विसर्जित की गयीं। उनके पारिवारिक पुरोहित ने यह जानकारी दी।
पुरोहित ने बताया कि अस्थि विसर्जन कर्म से मीडिया और आम लोगों को पूरी तरह से दूर रखा गया था।
धर्मेंद्र (89) का पिछले माह 24 नवंबर को निधन हो गया था और मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया था।
अभिनेता के पारिवारिक पुरोहित पंडित संदीप पाराशर श्रोत्रिय ने ‘भाषा’ को बताया कि हरकी पौड़ी पर धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित की गयीं।

इसे भी पढ़ें: Rishabh Shetty की मिमिक्री करने पर Ranveer Singh की हुई कड़ी अलोचना, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, मांगी सार्वजनिक माफी

उन्होंने बताया कि अस्थि विसर्जन के पूर्व की कर्मकांड विधि निजी होटल में संपन्न करायी गयी। क्षोत्रिय ने बताया कि इसके बाद सन्नी देओल के बेटे करण देओल और परिजन उनके साथ एक दोपहिया वाहन से हरकी पौड़ी पहुंचे और वहां अस्थि विसर्जन किया गया।

पुरोहित ने बताया कि अस्थि विसर्जन संबंधी विधियां सन्नी देओल ही करना चाहते थे मगर उनके जाने पर भीड़ एकत्र होने की आशंका से धर्मेंद्र के पौत्र करण ने इन्हें पूरा किया।
पुरोहित के मुताबिक अभिनेता सन्नी देओल और बॉबी देओल परिजनों के साथ मंगलवार को ही हरिद्वार पहुंच गए थे और इसी दिन अस्थि विसर्जन किया जाना था, लेकिन एक परिजन के समय से नहीं पहुंच पाने के कारण यह नहीं हो पाया। पुरोहित ने बताया कि यहां अस्थि विसर्जन कर्म के वक्त धर्मेंद्र की पत्नी हेमामलिनी और उनकी तरफ से कोई भी मौजूद नहीं था।

Loading

Back
Messenger