Breaking News

Bollywood Wrap Up | जूनियर एनटीआर की बड़ी कानूनी जीत, ‘बॉर्डर 2’ की सफलता के बीच वरुण धवन को लगी गंभीर चोट

सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आई है। फिल्म ने महज 6 दिनों में ₹231 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसी बीच वरुण धवन ने सेट से एक दर्दनाक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें अब तक की सबसे खराब चोट लगी, जिससे उनकी ‘टेल बोन’ (रीढ़ की हड्डी का निचला हिस्सा) टूट गई थी। इसके अलावा अभिनेता रणवीर सिंह कानूनी मुश्किलों में घिर गए हैं। बेंगलुरु में उनके खिलाफ एक FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ के पवित्र ‘दैवा’ (Panjurli/Guliga) परंपरा का मजाक उड़ाया और उसकी तुलना भूत-प्रेत से की, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।- ये हैं बॉलीवुड की बड़ी खबरें
……………………………………………………………………………………………………
‘बॉर्डर 2’ की सफलता के बीच वरुण धवन को लगी गंभीर चोट
‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है
इसी बीच वरुण धवन ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान एक इंटेंस 
एक्शन सीन के वक्त उनकी ‘टेल बोन’ एक चट्टान से टकरा गई थी
उन्होंने इसे अपने करियर की “सबसे खराब चोट” बताया है
दर्द के बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी, जिसकी खूब तारीफ हुई
……………………………………………………………………………………………………
‘कोहरा’ (Kohrra) सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज
नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘कोहरा’
 के दूसरे सीजन का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है
इस बार वरुण सोबती के साथ मोना सिंह भी नजर आएंगी
कहानी पंजाब के ‘दलेरपुरा’ में हुई एक महिला की संदिग्ध 
मौत के इर्द-गिर्द घूमती है। यह सीरीज 11 फरवरी को स्ट्रीम होगी
……………………………………………………………………………………………………
रणवीर सिंह पर FIR: ‘कांतारा’ के ‘दैवा’ परंपरा के अपमान का आरोप
रणवीर सिंह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। बेंगलुरु में एक FIR दर्ज की गई है
जिसमें उन पर आरोप है कि उन्होंने एक फिल्म फेस्टिवल (IFFI) के 
दौरान फिल्म ‘कांतारा’ के पंजुर्ली और गुलिगा दैवा परंपरा का मज़ाक उड़ाया
शिकायतकर्ता के अनुसार, रणवीर ने इस पवित्र परंपरा की
 तुलना ‘भूत’ से की, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं
……………………………………………………………………………………………………
समीर वानखेड़े की मानहानि याचिका दिल्ली हाई कोर्ट ने की खारिज
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुए 
विवाद में समीर वानखेड़े को कोर्ट से राहत नहीं मिली है
वानखेड़े ने शाहरुख खान, रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स की सीरीज
 ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था
दिल्ली हाई कोर्ट ने आज इस याचिका को खारिज कर दिया
जिससे आर्यन खान और उनकी टीम को बड़ी राहत मिली है
……………………………………………………………………………………………………
जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की बड़ी कानूनी जीत
दिल्ली हाई कोर्ट ने जूनियर एनटीआर के ‘पर्सनालिटी राइट्स’
को सुरक्षित करने का ऐतिहासिक आदेश दिया है
अब कोई भी उनकी अनुमति के बिना उनके नाम, 
आवाज, एआई (AI) जनरेटेड इमेज या उनके लोकप्रिय नामों जैसे 
‘Man of Masses’ और ‘Young Tiger’ 
का व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं कर पाएगा
कोर्ट ने उनके नाम का दुरुपयोग करने वाले कंटेंट को हटाने का निर्देश दिया
……………………………………………………………………………………………………

Loading

Back
Messenger