Breaking News

Criminal Justice Season 4 Trailer | पंकज त्रिपाठी फिर Madhav Mishra के किरदार में गंभीर कोर्ट केस लड़ने को तैयार

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 का ट्रेलर: हॉटस्टार के मशहूर शो क्रिमिनल जस्टिस में छोटे शहर के शानदार वकील माधव मिश्रा का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी एक और सीजन के लिए तैयार हैं। चौथे सीजन का ट्रेलर आ चुका है, जिसमें एक डॉक्टर की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है, जिसे अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद उसकी पत्नी डॉक्टर की तरफ से केस की अगुआई करने के लिए माधव मिश्रा के पास जाती है। लेकिन मामला तब और पेचीदा हो जाता है, जब डॉक्टर की पत्नी खुद गिरफ्तार हो जाती है। इस सीजन की टैगलाइन है ‘इस बार सच के दो नहीं, तीन पहलू हैं’।
 

इसे भी पढ़ें: New Photos! क्या सामन्था ने नई तस्वीर के साथ निर्देशक राज निदिमोरु संग रिश्ता किया कन्फर्म!

रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित और अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया द्वारा निर्मित, नया सीजन 29 मई से केवल जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। इस सीजन में, पंकज त्रिपाठी मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बरखा सिंह, आत्मा प्रकाश मिश्रा, मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
 

इसे भी पढ़ें: सोनू निगम ने किया कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख, कन्नड़ भाषा पर टिप्पणी को लेकर बुरे फंसे थे गायाक

इस बार, कहानी एक प्रभावशाली परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सनसनीखेज हत्या की गोलीबारी में फंस गया है। एक साधारण बहस के रूप में शुरू होने वाली बात जल्द ही कोर्ट रूम में तीन अलग-अलग सच्चाइयों के बीच लड़ाई में बदल जाती है। प्रत्येक पक्ष का अपना सच होता है और हर एक पिछले वाले से ज़्यादा विश्वसनीय लगता है। हमेशा की तरह, माधव मिश्रा अपनी अनूठी शैली और नैतिक समझ के साथ इस उलझन के बीच सच्चाई की खोज में व्यस्त हैं।
पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘क्रिमिनल जस्टिस का यह सीजन सिर्फ माधव मिश्रा की कोर्ट रूम में वापसी नहीं है, बल्कि यह बुद्धि की एक गहन लड़ाई है। इस बार, वह अपने सबसे घातक विरोधियों से जूझ रहा है और एक ऐसे मामले की पैरवी कर रहा है, जिसमें कई परतें हैं। माधव मिश्रा की भूमिका निभाना और इस शो की शूटिंग करना मेरे लिए हमेशा से सीखने वाला अनुभव रहा है। मुझे यह किरदार बेहद पसंद है और अब ऐसा लगता है जैसे यह मेरा ही एक वर्जन बन गया है। इस सीजन में हमारे साथ कई प्रतिभाशाली कलाकार भी जुड़े हैं, जिन्होंने कहानी को और भी दमदार बना दिया है। मुझे खुशी है कि मेरे प्रशंसक इस शो को जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे।’
 
Explore Bollywood News in Hindi only at Prabhasakshi 

Loading

Back
Messenger