Breaking News

Tara Sutaria और Veer Pahariya का कंफर्म हुआ ब्रेकअप? नुपुर सेनन के रिसेप्शन में अकेले पहुँचे वीर, दूरियों ने बढ़ाया शक

उदयपुर में शाही शादी के बंधन में बंधने के बाद, नुपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन ने मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। कृति सेनन की बहन की इस खुशी में शामिल होने के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री एक छत के नीचे नजर आई। इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स ने अपनी मौजूदगी से चार चाँद लगा दिए। रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा, तो वहीं सुपरस्टार सलमान खान के टशन ने महफिल लूट ली। सोशल मीडिया सेंसेशन ऑरी और कई अन्य दिग्गज हस्तियां भी इस नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुँचीं।

इसे भी पढ़ें: Jana Nayagan के प्रोड्यूसर्स Supreme Court पहुंचे, CBFC सर्टिफिकेशन रोकने वाले मद्रास HC के आदेश पर रोक लगाने की मांग

 

वीर पहाड़िया की एंट्री रही चर्चा में

बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों एक ही सवाल गूंज रहा है- क्या तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की राहें जुदा हो गई हैं? हाल ही में नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में वीर पहाड़िया की ‘सोलो एंट्री’ ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है। जहाँ एक तरफ पूरा बॉलीवुड जोड़ों में नज़र आया, वहीं वीर का अकेले पहुँचना लोगों को हैरान कर गया।
 

इसे भी पढ़ें: Dharmendra के निधन के बाद देओल परिवार में ‘अनबन’ की खबरें! Hema Malini ने तोड़ी चुप्पी, अलग-अलग प्रार्थना सभाओं पर दी सफाई

AP ढिल्लों के कॉन्सर्ट से शुरू हुई कड़वाहट?

दोनों के बीच अनबन की खबरें तब शुरू हुईं जब तारा सुतारिया को एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में सिंगर के साथ काफी ‘कोजी’ (करीब) होते देखा गया। सूत्रों की मानें तो वीर पहाड़िया अपनी लेडी लव को लेकर काफी पजेसिव रहे हैं और कॉन्सर्ट के दौरान तारा की एपी ढिल्लों के साथ नज़दीकियां उन्हें रास नहीं आईं। उस दौरान वीर के चेहरे के हाव-भाव देखकर ही फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि क्या यह रिश्ता अब टूटने की कगार पर है?

नूपुर सेनन के बारे में 

कृति सेनन की छोटी बहन, नूपुर सैनन ने अक्षय कुमार के पंजाबी गाने ‘फिलहाल’ (2019) के वीडियो से ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया। उनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया, और गाने का वीडियो बहुत पॉपुलर हुआ, जिसके बाद इसका सीक्वल ‘फिलहाल 2: मोहब्बत’ (2021) आया। नूपुर ने वेब सीरीज़ ‘पॉप कौन’ में कुणाल खेमू के साथ भी काम किया है।
View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Loading

Back
Messenger