Breaking News

देवी चामुंडा को ‘भूत’ कहकर फंसे रणवीर सिंह, ‘कांटारा’ एक्टर के सामने दिए बयान पर गरमाया मामला

सोशल मीडिया पर तेजी एक वीडिया वायरल हो रहा है। इस वीडियों में धुरंधर एक्टर रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में रणवीर सिंह इस साल की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक कांतारा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एक्टर ये तारीफ कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी के सामने कर रहे हैं। लेकिन इसकी तारीफ में रणवीर कुछ ऐसा बोल गए कि सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा उन पर फूट रहा है।
वायरल हुआ वीडियो
गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिव ऑफ इंडिया (IFFI) इवेंट की क्लोसिंग सेरिमनी में रणवीर सिंह पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने कांतारा चैप्टर 1 और ऋषभ शेट्टी की जमकर तारीफ की। इस तारीफ के दौरान रणवीर सिंह कर्नाटक के तुलु समाज की देवी चामुंडा को भूत कह दिया। इसी विवादित बयान के चलते सोशल मीडिया पर लोग उन पर भड़क रहे हैं।
क्यों रणवीर पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि रणवीर बोलते हैं,  “मैंने आपकी फिल्म थिएटर में देखी और सच कहूं तो आपकी परफॉर्मेंस बेहद ही शानदार रही है। खासतौर पर जब आपके शरीर के अंदर फीमेल भूत आ जाती है। इस सीन को रणवीर रीक्रिएट करके दिखाते हैं, जिसमें ऋषभ शेट्टी के अंदर चामुंडा माता आती है। जिस तरह से उन्होंने एक्ट किया है, वो देखकर ऋषभ की हंसी भी छूट जाती है, लेकिन पीछे बैठे लोग काफी निराश दिखे।
सोशल मीडिया यूजर्स रणवीर पर भड़के
अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करके लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- रणवीर ने माता चामुंडा को भूत बुलाया है। उनका मजाक उड़ाया। ये धुरंधर के लिए मुश्किलें बढ़ाने में काफी मेहनत कर रहा है। एक यूजर ने लिखा- यही वजह है कि आजकल एक्टर्स को प्रमोशन्स से दूर रखा जाता है। प्रमोशन कम विवाद ज्यादा करते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- इसने माता चामुंडा को भूत कैसे बुला दिया? एक ने लिखा- रणवीर सिंह को शर्म आनी चाहिए।

Loading

Back
Messenger