Breaking News

Shah Rukh Khan ने मुंबई में दो लग्जरी अपार्टमेंट किराए पर दिए, जानें कितना होगा किराया, होश उड़ा देगी रकम

हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम आए दिन चर्चा में रहता है। कभी अपनी फिल्मों के लिए तो कभी निजी कारणों से। अब खबर है कि किंग खान की झोली में जैकपॉट लग गया है, क्योंकि उन्होंने करोड़ों रुपये की कीमत वाले अपने दो लग्जरी अपार्टमेंट किराए पर दे दिए हैं। शाहरुख खान ने 1.5 करोड़ रुपये में अपार्टमेंट किराए पर दिए शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता हैं, जो अपनी नेटवर्थ के लिए चर्चा में रहते हैं। 
सिर्फ फिल्में ही नहीं, बल्कि वह हर साल कई तरह के एंडोर्समेंट डील और रियल एस्टेट मामलों की वजह से मोटी रकम कमाते हैं। अपनी हिस्सेदारी को थोड़ा और बढ़ाने के लिए किंग खान ने अब एक और कदम उठाया है और मुंबई में अपने दो अपार्टमेंट किराए पर दे दिए हैं। 
खबर है कि शाहरुख खान ने इन दो लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट को करोड़ों रुपये में किराए पर दिया है। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। शाहरुख खान को होगा मोटा मुनाफा सालों से सेलेब्स घर या अपार्टमेंट किराए पर देकर मोटा मुनाफा कमाने का तरीका अपनाते आ रहे हैं। इस बीच अमिताभ बच्चन और शाहिद कपूर का नाम इस मामले में काफी चर्चा में रहा। अब शाहरुख खान भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। दरअसल, जैपकी की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने मुंबई में अपने दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट 36 महीने के लिए किराए पर दिए हैं।
जिनका सालाना किराया 2.9 करोड़ बताया जा रहा है। इन दोनों अपार्टमेंट के लिए लीज एग्रीमेंट 14 फरवरी को साइन किया गया था। जबकि हर अपार्टमेंट का मासिक किराया करीब 24.15 लाख रुपये है। इन दोनों अपार्टमेंट को किराए पर देने वाले शख्स बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और उनकी बहन हैं।
शाहरुख के इन डुप्लेक्स अपार्टमेंट की लोकेशन की बात करें तो ये दोनों आलीशान अपार्टमेंट पाली हिल, खार मुंबई में स्थित पूजा कासा बिल्डिंग में मौजूद हैं। आपको बता दें कि ये इलाका मुंबई के रियासी इलाके में आता है। इसके अलावा हाल ही में शाहरुख खान ने अपने आलीशान बंगले मन्नत का भी रेनोवेशन कराया है।
एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है जब से शाहरुख खान बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। 2023 में पठान, जवान और गधा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले एक्टर आने वाले दिनों में फिल्म किंग में नजर आएंगे, जिसकी रिलीज का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना भी मौजूद होंगी। माना जा रहा है कि किंग इसी साल सिनेमाघरों में आएगी।
 
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

Loading

Back
Messenger