बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। अभिनेत्री की चर्चा की वजह उनका 24 कैरेट गोल्ड आईफोन है, जो बीती रात गुम हो गया है। दरअसल, बीती रात अभिनेत्री अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने गई थी। यहाँ उनका 24 कैरेट गोल्ड आईफोन गुम गया। इस बात की जानकारी उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दर्शकों को दी है। इसी के साथ अभिनेत्री ने फोन मिलने पर उनसे संपर्क करने की भी बात कही है।
इसे भी पढ़ें: Singham Again First Look । स्पाई यूनिवर्स के बाद अब कॉप यूनिवर्स में Deepika Padukone की एंट्री, Lady Singham बनकर उड़ाएगी दुश्मनों के छक्के
उर्वशी रौतेला बीती रात नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची थी। इस दौरान उनका 24 कैरेट गोल्ड आईफोन गुम हो गया। अभिनेत्री ने फोन गुम होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उर्वशी ने अपने एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में मेरा 24 कैरेट असली सोने का आईफोन खो गया! अगर किसी को यह मिले तो कृपया मदद करें।’ इसके साथ ही उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करा दी है।
📱 Lost my 24 carat real gold i phone at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad! 🏟️ If anyone comes across it, please help. Contact me ASAP! 🙏 #LostPhone #AhmedabadStadium #HelpNeeded #indvspak@modistadium @ahmedabadpolice Tag someone who can help pic.twitter.com/2OsrSwBuba
— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) October 15, 2023