Breaking News

Bollywood Wrap Up | Vicky Jain ने सीने से लगाया एक्ट्रेस का हाथ, देखते ही गुस्से से लाल हुईं Ankita Lokhande | Video

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन- जिनके रिश्ते ने लंबे समय से लोगों की जिज्ञासा को आकर्षित किया है- हाल ही में मुंबई में हुए एक कार्यक्रम का वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। इस जोड़े को एक समारोह में देखा गया, जिसमें मनोज बाजपेयी, गौहर खान और मीरा चोपड़ा जैसे उद्योग के नाम भी मौजूद थे।
बिग बॉस 17 में अपने तूफानी कार्यकाल के बाद से ही इस जोड़े की गतिशीलता लोगों की गहन जांच का विषय रही है, जहां लगातार झगड़े, भावनात्मक रूप से टूटना और अनसुलझे तनाव सुर्खियों में रहे। उनके हालिया पल ने उनके बंधन के बारे में जिज्ञासा को फिर से जगा दिया है।
………………………………………………………………………………………………….
विक्की जैन का एक वीडियो सामने आया है
जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा
के हाथ को विक्की अपने सीने से लगाए दिख रहे हैं
दोनों गंभीर बातें कर रहे हैं। इस दौरान अंकिता लोखंडे 
भी वहीं खड़ी हैं और ये देखते ही वो निराश हो जाती हैं 
और पति पर गुस्सा निकालते नजर आती हैं
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
 यूजर्स इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं
………………………………………………………………………………………………….
अक्षय कुमार की मूवी का बॉक्स ऑफिस पर तहलका
फिल्म ‘हाउसफुल 5’ मंडे को भी शानदार कमाई की है
फिल्म ने महज 10 दिन में ही 158.50 करोड़ की कमाई कर ली है
फिल्म ने अपने ओपनिंग डे में ही 24 करोड़ का क्लेक्शन किया था
इस फिल्म में एक दो नहीं बल्कि 17 एक्टर शामिल हैं
………………………………………………………………………………………………….
फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच एक दर्दनाक मामला है
कई एक्टर और एक्ट्रेस कास्टिंग काउच के शिकार हो चुके हैं
 ईशा गुप्ता कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी है
ईशा गुप्ता ने कई बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है
कई फिल्म और सीरीज में बोल्ड और इंटीमेट सीन्स भी दिए हैं
एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि 
‘एक को-प्रोड्यूसर ने उनसे फिल्म के बदले सेक्सुअल फेवर मांगा था 
जब एक्ट्रेस ने इस डिमांड को रिजेक्ट कर दिया तब 
फिल्ममेकर ने एक्ट्रेस को फिल्म से निकाल दिया था
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि फिल्म की शूटिंग आधी हो गई थी
………………………………………………………………………………………………….
500 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली बॉलीवुड की दिग्गज 
एक्ट्रेस अरुणा ईरानी एक नहीं बल्कि दो बार कैंसर से जूझ चुकी हैं 
उन्होंने खुलासा किया और बताया कि किडनी फेल
 होने की समस्या का भी उन्हें सामना करना पड़ा
उम्र के 80वें पड़ाव के करीब पहुंच चुकी अरुणा न सिर्फ फिट नजर आती हैं
बल्कि आज भी काम कर रही हैं और उनका ये जज्बा किसी प्रेरणा से कम नहीं
………………………………………………………………………………………………….
Anupama के ‘वनराज’ के हाथ लगा एक और बड़ा शो
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन में निभाएंगे मीहीर का रोल?
सुधांशु पांडे को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’2 के लिए संपर्क किया गया है
एक इंटरव्यू में सुधांशु ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है
उन्होंने इन सभी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि एकता कपूर 
के प्रोडक्शन हाउस बालाजी की तरफ से उन्हें फोन तो किया गया 
लेकिन रोल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि किस रोल के लिए फोन किया गया था
मुझसे तो बस ये पूछा गया था कि मैं कितना चार्ज करूंगा
बस इतना ही और इससे ज्यादा कुछ नहीं’
………………………………………………………………………………………………….
 
 Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)

Loading

Back
Messenger